मुंबई । भजन सम्राट अनूप जलोटा ने राजस्थान नोखा तहसील के सारुण्डा गांव के निवासी श्रवण कुमार धामू की पुस्तक भजन सागर का विमोचन रविवार को मुंबई में किया।

धामू ने बताया दुर्लभ भजन सागर पुस्तक मे पारंपरिक संतो और देवी देवताओं के भजन, छंद,दोहा सवैया कुंडलियां और कविताओं का अनमोल खजाना है ।
आधुनिक युग की दौड़ भाग में भजन, सत्संग, जागरण आदि धीरे धीरे कम होते जा रहे है युवा पीढी इस सनातन परंपरा को सीखे समझे इसी उद्देश्य से इस पुस्तक का संकलन किया। भजन संग्रह के विमोचन पर उद्योगपति नरसी कुलरिया धर्मचंद कुलरिया,सुखदेव कुलरिया,पूनम कुलरिया पत्रकार ओम दैया सहित अनेक कलाकारों और साहित्यकारों ने श्रवण धामू को बधाई दी है।

You missed