भरतपुर जिले के नदबई कस्बे के हाट बाजार में गुरुवार रात को एक महिला की उसी के नौकर ने गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद नौकर घर में रखी करीब 30 किलो चांदी को लेकर फरार हो गया.
भरतपुर. जिले के नदबई कस्बे के हाट बाजार में गुरुवार रात को एक महिला की उसी के नौकर ने गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद नौकर घर में रखी करीब 30 किलो चांदी को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने तत्परता बरतते हुए आरोपी नौकर को शुक्रवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से चुराई गई 30 किलो चांदी भी बरामद कर ली गई है.
मालकिन और नौकर में हुई हाथापाई
जानकारी के अनुसार वारदात नदबई कस्बे में गुरुवार रात को हुई. यहां नदबई निवासी अजय कटारा का चांदी के आभूषणों का व्यवसाय है. उनके घर में ही चांदी के आभूषण बनाने का काम होता है. इसके लिए उन्होंने अपने यहां नौकर रख रखे हैं. गुरुवार रात को अजय कटारा किसी काम से अपने घर से बाहर गए थे. पीछे से आभूषण बनाने का काम करने वाले नौकर नरेश की नियत में खोट आ गया. वह अलमारी में रखी हुई चांदी को चुराकर ले जाने लगा. लेकिन इसी दौरान अजय कटारा की पत्नी मधु कटारा ने उसे देख लिया. उसने नरेश को रोकना चाहा तो दोनों में हाथापाई हो गई. इस पर नरेश ने पहले तो अपनी मालकिन के सिर को दीवार में मारकर घायल किया. बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और करीब 30 किलो चांदी लेकर फरार हो गया.
पत्नी का खून से लथपथ शव देखकर पति के उड़े होश
देर रात जब अजय कटारा घर वापस आए तो पत्नी का खून से लथपथ शव देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. मधु कटारा का शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाद में पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को समझकर नरेश की तलाशी के लिए सर्च अभियान चलाया. शुक्रवार को सुबह पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराई गई 30 किलो चांदी भी बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.