बीकानेर ।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के निर्देशअनुसार सेवा और संगठन अभियान के तहत बीकानेर के भवानी पाईवाल को आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी दी, पाईवाल पूर्व में ABVP के विभिन्न दायित्व पर रहे है एवं काफ़ी समय से युवा में सक्रिय है। आज प्रदेश संयोजक बनाने पर सर्व समाज के युवाओ का बधाई देने की मची होड, गौतम सेवा ट्रस्ट के संयोजक शिव पंचारिया ने जी एस टी ग्रुप की तरफ हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।