शमसाबाद। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के एतिहासिक पलों को श्रीनाथजी सेवा संस्थान शमसाबाद के सदस्यों द्वारा संत श्री आशारामजी बापू इंटर कालेज प्रांगण में सामुहिक दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान शोसल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल ने बताया कि इन पलों का बर्षों से इंतजार था । हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें इन ऐतिहासिक पलों में साथ रहने का मौका मिला ।

दीपदान कार्यक्रम के बाद गांधी चौराहे पर मिष्ठान वितरण किया गया । कार्यक्रम में जयकिशन वर्मा , पवन अग्रवाल , सुभाष शर्मा , विनोद जादौन , श्रीनिवास गोलस , पंकज प्रधान , डा आकाश शर्मा , रामभजन कुशवाह , मुकेश खरे, राजू टाइगर , मोती गुप्ता , महेश गुप्ता , मेघश्याम गौड़ , डा. सतेंद्र नायक आदि उपस्थित रहे ।