बिहार(सुपौल)-जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लतौना दक्षिण वार्ड नंबर 9 स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी शिवनगर में खग्रामस एवं भाकपा माले के नेतृत्व में झंडा तोलन कर मजदूर दिवस मनाया गया।इस मौके भाकपा माले के जिला सचिव कॉ. जयनारायण ने कहा कि दुनिया के महान नेता कामरेड मार्च ने दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा दिए थे।इस दौरान श्री कामरेड के अमर शहीदों, मजदूर के आंदोलन में शहीद साथियों के प्रति दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिए।इस मौके कॉ. रामानंद सरदार,कॉ.मो. रशीद ,कॉ.ओम प्रकाश कुमार,कॉ. सुमन ठाकुर,कॉ. महादेव ठाकुर ,प्रेम शंकर चौधरी, विरेंद्र ठाकुर, राजेश कुमार ,अनिल सरदार सुनील, राणा, सुधीर कुमार’सुधांशु’ आदि मौजूद थे।