

बीकानेर। सियासी सरगर्मियों के बीच गुरूवार को नगर निगम में मेयर पद का नामांकन दाखिल करने पहुंची सुशील कंवर के साथ बीकानेर भाजपा के तमाम चेहरे नजर आये लेकिन पार्टी के चर्चित चेहरों की गैर मौजूदगी मौके पर मीडिया की सुर्खिया बन गई। पिछले चार दिनों से गरमाये सियासी माहौल के बीच गुरूवार सुबह लक्जरी कार में सवार होकर अपनी सहयोगी पार्षद कमल कंवर के साथ नगर निगम पहुची श्रीमति सुशीला कंवर ने बिंदास अंदाज में रिर्टनिंग ऑफिसर के समक्ष भाजपा सिबंल के साथ अपना नामांकन दाखिल किया तो भाजपाई खेमें में खुशी की लहर छा गई,इस मौके पर पार्टी विधायक सुमित गोदारा,निर्वतमान महापौर नारायण चौपड़ा,वरिष्ठ भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित,चंपालाल गैदर,उम्मेद सिंह राजपुरोहित,अशोक भाटी समेत भाजपा के चुनावी रणनीतिकारों मौजूद रहे लेकिन भाजपा के पूर्व न्यास चैयरमेन महावीर रांका,निर्वतमान उप महापौर अशोक आचार्य,नंद किशोर सोंलकी,सुनिल बांठिया समेत पार्टी के अनेक चर्चित चेहरे पूरी तरह गैर मौजूद रहे। पार्टी के इन चर्चित चेहरों की गैर मौजूद को लेकर सवाल करने पर शहर भाजपा के तमाम नेता बचने का प्रयास करते रहे। इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू हुई श्रीमति सुशील कंवर ने कहा कि बीकानेर शहर को स्मार्ट सिटी बनाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगा,शहर की समस्याओं को स्थायी समाधान किया जायेगा तथा विकास के लिये नई कार्ययोजना बनाई जायेगी।


बीकानेर की नयी मैयर बनने जा रही श्रीमति सुशीला कंवर भू-गर्भ विज्ञान में स्नातकोत्तर एवं गोल्ड मेडलिस्ट है। धर्म परायण गृहणी होने के साथ गौसेवी सुशील कंवर स्कूली शिक्षा के दौर से मेघावी रही है। निकाय चुनावों में शहर के वार्ड नंबर 14से विजय हुई श्रीमति सुशील कंवर ने चतुष्कोणीय मुकाबले में कांग्रेस की निकटतम प्रतिन्द्वदी सुमन कंवर को 553 मतों से पराजित किया। मेयर पद के लिये नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुई सुशील कंवर ने कहा कि मैंने अपने सेवाभावी ससुर गुमान सिंह राजपुरोहित की प्रेरणा से राजनीति में पर्दापण किया है। शहर का चहुमुखी विकास,स्वच्छता और निगम को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। बीकानेर शहर को विकास में सिरमौर बनाने के लिये मैं ‘सबका साथ सबका विकासÓ की तर्ज पर बिना किसी राजनैतिक भेदभाव से काम कंरूगी।