बीकानेर, । राजस्थान में इस साल विधासभा चुनाव है, ऐसे में कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और जन जन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए भाजपा पूरे प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है।
आपको बता दें कि भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 05 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा का आगाज लोकदेवता गोगाजी महाराज के समाधि स्थल गोगामेड़ी हनुमानगढ़ से हुआ। यह यात्रा 18 दिन में 2110 किमी. की दूरी तय करके 50 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इस दौरान श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझनू और अलवर के 50 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। इस दौरान प्रत्येक विधानसभा स्थल पर एक आम सभा और अनेक स्वागत सभाएं होंगी। पिछले चुनाव में भाजपा इन 50 में से केवल 13 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी। परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद 25 सितंबर को जयपुर में बड़ी सभा होगी, जिसको पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
यात्रा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं व आमजन में बेहद उत्साह नजर आ रहा है। बीकानेर में इस यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। भाजपा नेता दिलीप पुरी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा के स्वागत को लेकर कमर कस ली है। दिलीप पुरी ने छः न्याति ब्राह्मण महासभा मैदान, सोफिया स्कूल के सामने, जयपुर रोड पर यात्रा के विशेष स्वागत का कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम को लेकर उन्होनें आई.टी.आई सर्किल पर स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा मौजूदा कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट और जनविरोधी नीतियों, महिला अत्याचार, युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़, किसानों की बदहाली व लचर कानून व्यवस्था को लेकर परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य है कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हो जिस से यहां की जनता कांग्रेस की विकास विरोधी, भ्रष्ट और जनविरोधी नीतियों से निजात पा सके।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बीकानेर में प्रवेश पर, 10 सितम्बर को शाम 5 बजे श्री छः न्याति ब्राह्मण महासभा मैदान, जयपुर रोड पर विशाल स्वागत सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यात्रा के साथ चल रहे भाजपा के पदाधिकारियों व आम जन हेतु जलपान व भोजन की व्यवस्था भी की गई है।