– भारतीय जनता पार्टी की जिला वर्चुवल बैठक संम्पन।

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला पदाधिकारियों,कार्यकरणी सदस्यों,मंडल अध्यक्षो,मोर्चा अध्यक्षो की वर्चुवल बैठक आज शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संम्पन हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया,प्रदेश उपाध्यक्ष बीकानेर संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी,प्रभारी ओम सारस्वत मुख्य वक्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उद्धघाटन सत्र में प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा भाजपा के कोरोना काल मे किये जन सरोकार के कार्यो को पूरी दुनिया ने सराहा है, हमारे यहां कोई भी आपदा या विपदा हो प्रत्येक कार्यकर्ता “राष्ट्र प्रथम” की जनभावना से सेवा कार्यो में लग जाता है ,जनसंघ के संस्थापकों की शहादत से हमे यही सीखने को मिला है, “देश पहले फिर राजनैतिक दल” फिर हम स्वयं।, एक समय था जब बीकानेर शहर के अलावा देहात में भाजपा एक स्वप्न जैसी लगती थी कार्यकर्ता जुड़ते गए और टीम बनती गई और हमने शहरों के साथ गांवों में भी पार्टी का परचम लहराया और विजय प्राप्त की है ।कोरोना काल मे भी एक व्यवस्थित व्यवस्था के साथ संग़ठन की बैठक जारी है और अब तक वर्चुवल बैठकों के माध्यम से 75 लाख लोगो से सीधा संवाद भारतीय जनता पार्टी कर चुकी है डॉ सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए आह्वाहन करते हुए कहा हमे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को अजय ओर अभेद बनाना है, हमारे साथ एक अपार जनसमर्थन हमारे पीछे है उनकी जिमेदारी हमारी है एक सच्चे ओर मजबूत संग़ठन के साथ हमे बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना है जिले की टीम ओर मोर्चे मजबूत हो जाये यही हमारा ध्येय है प्रदेश में हम विपक्ष में है जनता को हमारी पार्टी से उम्मीद है। वर्तमान सरकार के विरोध में सोशल मीडिया पर “कब होगा न्याय” को 5 करोड़ लोगों का समर्थन मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के साथ भारत विश्व का लीडर बना भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज कोरोना महामारी के दौरान दिया, नई शिक्षा नीति का बड़ा काम हुआ है शिक्षा क्षेत्र में आज 34 वर्षों बाद बड़ा बदलाव आया है लोगो मे सकारात्मक मनोबल व आत्मविश्वास पैदा हुआ है, उन्होंने कार्यकर्ताओ को मूलमंत्र देते हुए कहा कि बूथ की मजबूती,शक्ति केन्द्र की मजबूती और मंडल की मजबूती पर विशेष ध्यान देना होगा, कार्यकर्ताओ को समन्वय के साथ मतभेद हो सकता है मन भेद नही होना चाहिए जो भी फैसला हम लेते है बहुमत के आधार पर लेते है प्रतेयक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी की रीति नीति के साथ कार्य करते हुए राज्य में कोरोना की चुनोतियो के साथ पार्टी द्वारा किये गए कार्यो को घर घर तक पहुंचना है।

बीकानेर संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी ने बताया आज की बैठक का उद्देश्य सेवा सप्ताह, नई शिक्षा नीति,पूज्य दीन दयाल जयंती पर बूथ को सबसे मजबूत करना,बूथ तक कार्यकरणी पूर्ण करना,भारतीय जनता पार्टी सिर्फ राजनीति नही करती वो सेवा कार्यो में भी निरन्तर सक्रिय रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिन पर हमें सेवा कार्य करते हुए जनता तक ये संदेश पहुंचना है भारतीय जनता पार्टी का नेता, कार्यकर्ता सिर्फ राजनीति नही सेवा कार्यो में भी हमेशा आगे रहता है। इस अवसर पर उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया। नई शिक्षा नीति के लिए 2 वर्ष तक बहुत बारीकियों से अध्यन किया गया। एक -एक विषय पर गंभीरता से देश मे ग्राम स्तर पर सुझाव लेते हुए काफी बड़ा बदलाव किया गया है, बच्चा पहले 5 साल का होता था उसको स्कूल भेजते थे अब 3 साल का होते ही स्कूल भेजने की व्यवस्था हुई है, कोई ड्रेस नही, कोई परीक्षा नही, किसी प्रकार का दबाव ना देते हुए सिर्फ खेल खेल में बच्चो को 2 साल शिक्षा दी जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कहते “बच्चे स्कूल से नही भागे बल्कि बच्चे स्कूल की तरफ भागे” बच्चो के साथ एक घरेलू वातावरण में स्थानीय भाषा 1 से 2 क्लास में के साथ पढ़ाया जाए तभी आज के बच्चे कल का भविष्य बनकर देश ही नही विदेशों में भी भारत का परचम लहरायेंगे।

बीकानेर शहर प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा हल्ला बोल कार्यक्रम द्वारा बीकानेर के कार्यकतो ने बिजली समस्या को लेकर घेराव किया जिससे बिजली कंपनियां सख्ते में है और आमजन के साथ गहलोत सरकार द्वारा हो रहे अन्याय में

भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सक्रियता के साथ खड़ा है सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करेंगे, 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस, 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती,23 जून श्याम प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस,25 सितंबर दीनदयाल उपाध्याय जयंती,25 दिसम्बर अटल बिहारी वाजपेयी जयंती,प्रत्येक महीने के आखरी सनिवार मन के बात कार्यक्रम प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर पर झंडा फहराए ओर नर सेवा नारायण सेवा के भाव से कोई ना कोई ऐसा सेवा कार्य करे जिससे किसी जरूरत मंद की आप मदद कर सके।

जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी अब तक राजनीतिक दल के रूप में काम किया कोरोना संकट के दौरान सेवा कार्यो से आमजन के बीच पहुंचकर लॉक डाऊन के दौरान 9 लाख भोजन पैकेट द्वारा गरीब,मजदूर,जरूरतमंद लोगो की मदद कर ,40 हजार राशन किट वितरण, 2 लाख से अधिक मास्क, सेनेटाइजर वितरण,वृद्धजन तक दवाई,दूध,जरूरत की वस्तुए पहुंचाई,प्रवासी श्रमिको को घर भेजने के साथ भौजन व्यवस्था करवाई, श्रमिक एक्सप्रेस द्वारा 12 हजार श्रमिको को हमने उनके गांव शहर तक पहुंचाया, कोरोना की वजह से अछूता छोड़ने वाले मृतको के अंतिम सरकार की व्यवस्था करवाई, आत्मनिर्भर भारत,शिक्षा नीति का प्रचार प्रसार हर व्यक्ति तक पहुंचने का कार्य हमारे कार्यकर्ताओ द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।

पूर्व जिला अद्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कोरोना काल मे किस तरह संगठन चलाया जाये विषय पर संबोधन करते हुए बताया कोरोना पूरे विश्व के लिए चुनोती है। बीकानेर में भी महामारी अपने चरण पर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर “चुनोतियों को अवसर” समझकर हमने कार्य किया है अब कोरोना अपने परवान पर है हमें सावधानी के साथ काम करते हुए आम जन के बीच जाना है जनता की हमसे अपेक्षा है। संग़ठन चलाने की चुनोतियो के साथ हमने सीधा संवाद कार्यकर्ताओं से आधुनिक तकनीक द्वारा किया है राष्ट्रीय अद्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी की वर्चुवल रैली में लाखों लोगों तक हमने सीधे अपनी बात जन-जन तक पहुंचाई है । उन्होंने कहा कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी भी आह्वान करते है कोरोना में बचाव ही बचने का उपाय है 2 गज की दूरी, मास्क का उपयोग सदैव करे। जनता हमसे अपेक्षा करती है हमे इस बात का धयान रखना है कोरोना संक्रमित कोई भी परिचित या पीड़ित से ढांढस बँधाये उनसे सदभावना और प्रेम की भावना रखे, उसे डरने की जरूरत नही है उन्हें संभालना है सावधानियों के बारे में बताना है खाने की व्यवस्था, चिकित्सा में सहयोग करना है।

महामंत्री मोहन सुराणां ने कोरोना काल मे किस तरह भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलने वाले सेवा कार्यो के कार्य किये गए, का विस्तार से जानकारी देते हुए कहा पूरे विश्व को हिला देने वाला कोरोना वायरस से बीकानेर भी अछूता नही रहा इस संकट की घड़ी में भाजपा के छोटे से छोटे कार्यकर्ता ने आगे बढ़ कर तन मन और धन से जरूरत मन्दों का सहयोग किया। 23 मार्च लोकडाउन शुरू होते ही केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी ने सभी पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षो, पार्षदों,कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया बीकानेर में “कोई भूखा नही सोयेगा” को मिशन की तरह लिया। भामाशाहों के सहयोग से भोजन, राशन, दवाई हर जरूरत मंद तक 20 से 25 हजार भोजन के पैकेट प्रतिदिन गरीब और जरूरतमंद तक पहुंचाए, भाजपा की केंद्रीय रसोई राम रसोड़ा देव का एक बड़ा केंद्र रहा। श्रमिको के लिए हेल्पलाइन के माध्यम से उनको अपने गंतव्य तक पहुचाने, उनके और उनके परिवार के लिए भोजन- राशन की व्यवस्था करवाना, श्रमिको पैदल नही जाने के लिए समझाइश की, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बंगाल आदि स्थानों के लिए बस भेजी जिसमे खाने की व्यवस्था,पंजाब हरियाणा के सैंकड़ों लोगो भोजन पानी बिस्कुट की व्यवस्था करवाई,मंदिर बंद के दौरान 200 मंदिर पुजारियों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई, रेल बस के द्वारा बंगाल, बिहार के मजदूरों को भोजन व्यवस्था करवाई विधायक कोटे सासंद कोटे से हजारों पैकेट राशन सामग्री वितरण की गई,उसके साथ गायों, पशु,पक्षियों की सेवा भी की गई पूरे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का सहयोग रहा जिसके लिए सभी के कार्यो की सराहना की गई।

महामंत्री अनिल शुक्ला ने संग़ठन गतिविधियों को लेकर सम्बोधित करते हुए बताया मंडलों द्वारा संरचना कार्य पूर्ण कर शक्तिकेन्द्रों के संयोजन का कार्य पूर्ण करने की बात करते हुए सभी मंडलों व मोर्चो से सेवा सप्ताह के दौरान आगामी कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत,शिक्षा नीति,सेवा सप्ताह कार्य योजना की विस्तृत जानकारी लेते हुए चर्चा की जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के दौरान रक्त दान शिविर,सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार कार्यक्रम, जुट के थैले दुकानदारो को बांटे जाएंगे, पौधरोपण ,स्वछता अभियान चलाया जाएगा,25 सितंबर को प. दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अपने घर पर झंडा लगाये,27 को मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक मंडल स्तर तक सुनने की व्यवस्था की जाए,2 अक्टूबर गांधी जयंती पर एक खादी वस्त्र खरीदने की बात कही गई।

आज की इस वर्चुवल बैठक में प्रदेश आईटी संयोजक अविनाश जोशी,राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय आचार्य,वरिष्ठ नेता मुमताज अली भाटी,उप महापौर राजेन्द्र पंवार,पूर्व नगर विकास न्यास चेयरमैन महावीर रांका, उपाध्यक्ष,मधुरिमा सिंह,अशोक प्रजापत,सुषमा बिस्सा,निर्मला खत्री,मंत्री मनीष आचार्य,कौशल शर्मा,अरुण जैन,इंद्रा व्यास प्रवक्ता मनीष सोनी,मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,नरसिंह सेवक,अजय खत्री,मुकेश ओझा,दिनेश महात्मा,कमल आचार्य,चंद्रप्रकाश गहलोत,आईटी संयोजक सुशील आचार्य के साथ मोर्चा अध्यक्ष,जिला कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे।