विश्व व्यापी महामारी कोरोना के संकट से इस लॉक डाउन के दौरान शुरूआत से ही राशन वितरण में पूरे बीकानेर देहात जिला के गांवों एंव शहर में जरूरतमन्द लोगो के पास पहुंच रहे है भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत और उनकी पूरी टीम क्षेत्र वाइज राशन एंव मास्क वितरण का कार्य कर रही है आज ताराचन्द सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में जैतासर,तोलियासर,धीरदेसर पुरोहितान,आडसर,लालासर,सत्तासर, रेवाड़ा,कितासर आदि गांवों में जरूरतमन्द व्यक्तियों को राशन एंव मास्क वितरण किये ।

इस दौरान मोमासर मंडल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह सत्तासर,भवानी प्रकाश,ओम प्रकाश नाई, सरपंच गिरधारी सिंह सहित अपने-अपने क्षेत्र के हिसाब से साथ रहे आज 250 के क़रीब राशन किट एंव 1500 के करीब मास्क वितरित किये ।