-यात्रा मार्ग, स्वागत संबोधन स्थानों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को सौंपी यात्रा की जिम्मेदारी

बीकानेर।26, नवम्बर एवं 30 नवम्बर दो चरणों में हुई मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक मैं जनाक्रोश यात्रा के मार्ग, यात्रा में भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी वक्ताओं के बोलने के स्थान, यात्रा के स्वागत के स्थान, जन अभाव अभियोग को सुनने की जिम्मेदारी, वक्ताओं के नाम, यात्रा के नेतृत्व की ज़िम्मेदारी, यात्रा की दौरान होने वाले कार्यक्रमों का संचालन, यात्रा में झंडे बैनर दुपट्टा आदि की व्यवस्था, यात्रा कोऑर्डिनेटर, यात्रा मार्ग दर्शक, मीडिया कवरेज का प्रभार, सोशल मीडिया की जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं एवं मंडल के सभी गणमान्य नागरिकों को सूचना की जिम्मेवारी निश्चित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष दिनेश महात्मा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव आमंत्रित किए यात्रा को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे उपस्थित कार्यकर्ताओं के सम्मुख रूपरेखा तय की गई
यात्रा के मार्गदर्शक मुमताज अली भाटी , राधेश्याम सोनी, रमजान अब्बासी, ओम आचार्य एवं जगदीश सोलंकी
यात्रा कोऑर्डिनेटर का कार्य मंडल महामंत्री मधुसूदन शर्मा सुरेश मारू एवं विजय कुमार मेघवाल
यात्रा के नेतृत्व की जिम्मेवारी मंडल उपाध्यक्ष अणतलाल नाथ , राजकुमार जोशी, हनुमान अग्रवाल, सुनीता स्वामी, गिरिराज व्यास शंकर लाल भदानी,मोहन लाल नायक
यात्रा के कार्यक्रमों का संचालन मंडल मंत्री अनिल गोयल,रवीश अब्बासी राजकुमार तिवारी एवं विकास खण्डगावत,शाहील कंसारा
झंडा, बैनर, दुपट्टे की व्यवस्था शंकर लाल भदानी और सोमनाथ किरायत,
मीडिया कवरेज का कार्य एडवोकेट वेंकट व्यास एवं एडवोकेट मनीष आचार्य, सोशल मीडिया के लिए गौरव मारू और हनुमान तंवर
शक्ति केंद्र संयोजक मोती भारती,पवन शर्मा संजय सोनी मनोज धारू नेमीचंद तेजी ललित कोचर, राजकुमार ओझा श्रीकांत ओझा गोपी किशन अग्रवाल के साथ सभी बूथ अध्यक्षों को सूचना का कार्य सौंपा गया।
-यात्रा मार्ग
यात्रा गोगा गेट रघुनाथ जी मंदिर रवाना होकर बड़ा बाजार, भादानी पिरोल, रागडी़ चौक, नाहटा गली से होकर आसाणियों का चोक, रामपुरिया हवेली दर्जीयों की गुवाड़ से खडगावत मोहल्ला कुम्हारो का मौहल्ला गोस्वामी चौक डूड्ढी सिपाहियों का मौहल्ला पाबू बारी रामदेव जी मंदिर सैटेलाइट अस्पताल चुना भट्टा होते हुए सियाराम जी की गुफ़ा पर पहुंचेगी।
सिया राम जी की गुफ़ा से रवाना होकर लालगढ़ रोड से सुभाष बोस मार्ग मीट कसाई यों की बारी से जोशी वाड़ा कोटगेट सिक्कों का मोहल्ला नया कुआ तीनथंबो का चौक से सुनारों की बड़ी ग्वाड़ कोठारी मोहल्ला कोचरों का चौक जेल रोड लेडिऐलगिन स्कूल के सामने नया शहर मंडल कार्यालय पहुंचेगी।
गोगा गेट से यात्रा रवानगी के व्यवस्थित शुरुआत की जिम्मेदारी पार्षद अशोक कुमार माली एवं उपाध्यक्ष एडवोकेट गिरिराज व्यास
भदानी पिरोल : सोमनाथ किरायत, उपाध्यक्ष शंकर लाल भदानी एवं सुमित भोजक, ब्रह्मदत्त भदानी, किशन गोपाल तंवर, गोपी अग्रवाल छोटू सोनी,ललजी मारु
रागडी चौक :-पार्षद अनामिका शर्मा, राजेंद्र शर्मा उर्फ बाबू भाई एवं चंद्र पारीक, श्याम सुंदर शर्मा, भगत शर्मा
कुम्हारो का मौहल्ला:- रामलाल हलवाई, जेठमल प्रजापत एवं विकास खण्डगावत, सचिन प्रजापत
रामदेव मंदिर पाबू बारी: एकता हटीला भगवान चंद नायक, नेमीचंद जी तेजी, बनवारी लाल नायक दिनेश नायक सिया राम जी की गुफा:- जगदीश सोलंकी अशोक चांवरिया, बालकिशन सांखला अनिल गोयल

-दुसरा दिन
सियाराम जी की गुफ़ा से चौकुंटी अयोध्या सदन: ओम आचार्य विजय कुमार मेघवाल भगवान चद नायक मनीष आचार्य बनवारी नायक
मीट मार्केट कसाई बारी:- रमज़ान रमजान अब्बासी, अकरम, रविश
जोशी वाडा़: राजकुमार जोशी, सुनील जोशी , संतोष कुमार आचार्य,
नया कुआ:- अनन्त लाल नाथ, एडवोकेट आशीष नाथ
तीर्थम चौक:- पार्षद गोपी सोनी, खेमचंद सोनी, महेंद्र सोनी, राजेश सोनी टिकमचन्द सोनी मनोज सोनी
कोचरो का चौक:- अशोक कोचर संजय कोचर सुरेंद्र कोचर ललित कोचर
-यात्रा समापन
नया शहर मंडल कार्यालय
हनुमान चावड़ा धर्म प्रकाश सोनी तारा सोनी मोती भारती मुकेश भारती गौरव मारू
वक्ताओं की सूची में ओम आचार्य जगदीश सोलंकी मधुसूदन शर्मा सोमनाथ किरायत शंकर लाल भदानी गिरिराज व्यास वेंकट व्यास अनामिका शर्मा अशोक कुमार माली आदि रहेंगे।

यात्रा संयोजक अशोक चांवरिया सभी कार्य सुचारू संपादित करवाने हेतु व्यवस्था देखेंगे।

जनाक्रोश यात्रा की तैयारी के प्रस्ताव को जिला नेतृत्व के समक्ष भेजा जाएगा। जिला नेतृत्व की मंजूरी के साथ ही तैयारी बैठकों में हुई कार्य योजना तय मानी जाएगी।
कार्यकर्ता यात्रा को प्रभावशाली बनाने के लिए अपने अपने विचारों और कार्यों से सहयोग कर यात्रा को भव्य बनाने के लिए संकल्पित हो कर अपना सहयोग दे।
यात्रा संबंधीत सुझाव, वक्ताओं में अपना नाम मंडल अध्यक्ष को भेज सकते हैं।