भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने बयानों से मोदी सरकार की हर बार बढ़ा देते हैं मुश्किलें - OmExpress

– शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकारआज लोकसभा में जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चीन और जम्मू कश्मीर मामले को लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपा रहे थे तब उसी दौरान उन्हीं के नेता मोदी सरकार से लद्दाख में भारतीय सेना के पीछे हटने को लेकर सवाल भी पूछ रहे थे । यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा नेता ने अपनी सरकार पर सवाल उठाए हैं । हम बात कर रहे हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की । स्वामी पिछले कई महीनों से मोदी सरकार के लिए परेशानी बने हुए हैं । उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को कटघरे में भी खड़ा किया है ।

सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर उनकी भाजपा सरकार से नाराजगी की वजह क्या है ? शनिवार को एक बार फिर स्वामी ने ट्वीट कर मोदी सरकार की मुश्किल बढ़ा दी । भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन से निपटने के तरीके को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार के फैसले पर नराजगी प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 2020 में कहा कि ‘कोई आया नहीं कोई गया नहीं।’ चीन को यह बहुत पसंद आया, लेकिन यह सच नहीं था। स्वामी ने कहा कि थलसेना अध्यक्ष जनरल नरवणे ने सैनिकों को आदेश दिया वे एलएसी पार कर पैंगोंग लेक को अपने नियंत्रण में लें ताकि चीनी चौकियों पर नजर रखी जा सके। अब हम वहां से पीछे हट रहे हैं लेकिन डेपसांग से चीन के पीछे हटने का क्या हुआ? अभी तक नहीं हुआ है। यह पहली बार नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने नरेंद्र मोदी सरकार के किसी फैसले पर सवाल खड़ा किया हो। इससे पहले भी वह सरकार के फैैसलों पर सवाल खड़ा करते रहे हैं । पिछले दिनों सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर नराजगी जताई थी।मोदी सरकार से नाराज चल रहीं उमा भारती भी

सुब्रमण्यम स्वामी के समर्थन में—

भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी मोदी सरकार से नाराज चल रहीं हैं । उमा भारती अपने बयानों से पार्टी नेतृत्व को परेशानी में डालती रहीं हैं। पिछले दिनों उमा भारती ने सुब्रमण्यम स्वामी की तारीफों के पुल बांधे । उमा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर स्वामी की तारीफ की थी। उमा ने लिखा, ‘कलयुग की त्रासदी है कि कौए खीर खा रहे हैं और हंस मोती की जगह दाना चुग रहे हैं । इसके बाद उमा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने हमेशा डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी को अपना हीरो एवं आदर्श माना। भाजपा की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वामी भारत की राजनीति के सर्वाधिक बुद्घिमान, भारतीय अर्थ नीति की गहरी समझ वाले विद्वान हिंदू हैं। स्वामी की तारीफ में किए गए ट्वीट को खुद की उपेक्षा के तौर पर देखा जा रहा ।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में उमा भारती ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद उन्हें भाजपा की नई टीम में भी कोई पद नहीं मिला। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टीम में उमा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थीं। पिछले दिनों उन्होंने मध्य प्रदेश सहित तमाम भाजपा शासित राज्यों में शराबबंदी किए जाने का ट्वीट किया था। इससे भाजपा शासित राज्यों की परेशानी बढ़ गई। इसके बाद चमोली में आई त्रासदी को लेकर भी उमा भारती ने ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बंद न किए जाने पर इशारों-इशारों में ही केंद्र सरकार पर हमला भी बोला ।