मुकेश पूनिया
बीकानेर। लॉकडाउन आपदा में शासन प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के मामले में भेदभाव का शिकार हो रहे शहर के भाजपा पार्षदों ने रविवार को सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को वीडियों कांफ्रसिंग के जरिये अपनी पीड़ा सुनाई। भाजपा पार्षदों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि हमारे वार्डो के लोगों प्रशासन की ओर दी जा रही सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है,कई पाषर्दो ने कहा कि कांग्रेस पाषर्दो के वार्डो में लगातार राशन की आपूर्ति हो रही है जबकि भाजपा पाषर्दो की ओर से लगातार मांग किये जाने के बावजूद भी ना राशन मुहैया कराया जा रहा है और ना ही अन्य किसी प्रकार की सुविधाएं। उप महापौर राजेन्द्र पंवार ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि उनके वार्ड का क्षेत्रफल खास बड़ा होने के साथ वार्ड में मजदूर तबके के लोग ज्यादा है,जिन्हे हम अपने स्तर पर खाना के पैकेट मुहैया करवा रहे है,प्रशासन की ओर से भेजी जा रही राशन,दूध और सब्जी सप्लाई की गाडिय़ा पर्याप्त नहीं है।

इस संबंध में प्रशासन को लगातार अवगत कराये जाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं वार्ड नंबर 43 की भाजपा पाषर्द परमेश्वरी देवी के प्रतिनिधि जुगल किशोर आचार्य ने बताया कि हमारे वार्ड में ऐसे अनेक जरूरमंद है जिन्हे प्रशासन की ओर से राशन नहीं पहुंचाया गया है,इन लोगों को फिलहाल सेवाभावी संगठनों की ओर से खाना और राशन ही पहुंचाया जा रहा है। हालांकि हमने अपने वार्ड के गरीब,अहसाय और जरूरमंदा परिवारों की सूचिया भी बीएलओं के मार्फत प्रशासन को पहुंचा दी लेकिन फिर भी राशन नहीं पहुंचा। जुगल किशोर ने बताया कि उनके वार्ड को सेनेटाइज कराने के लिये भी सप्ताहभर तक नगर निगक के चक्कर लगाने पड़े, तब कहीं जाकर रविवार को वार्ड में नगर निगम के दस्तों ने छिड़काव किया। वार्ड नंबर 24 के पार्षद मुकेश पंवार ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि मेरा वर्ग मजदूर वर्ग बाहुल्य होने के कारण यहां राशन और खाद्य सामग्री की ज्यादा जरूरत है लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक ना तो राशन की भिजवाया गया है ना ही खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जा रही है।

मुकेश पंवार ने बताया कि हमने अभी तक अपने स्तर पर सेवादारी कर जरूरतमंद लोगों तक खाना और खाद्य सामग्री पहुंचाई लेकिन लॉकडाउन लंबा होने के कारण अब जरूरमंदों को प्रशासनिक स्तर पर मुहैया कराये जाने वाले राशन और सुविधाओं की जरूरत महसूस होने लगी है,इसके लिये वार्ड के जरूरतमंद डेढ सौ परिवारों की सूचि भी प्रशासन तक पहंचाई जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई सुविधा मेरे वार्ड में प्रशासनिक स्तर पर मुहैया नहीं कराई गई है। इनके अलावा शहर के तमाम भाजपा पाषर्दो ने केन्द्रीय मंत्री से वीडिय़ों कांफ्रेसिंग के दौरान प्रशासन की खामिया उजागर कर राशन सामग्री और आपदाग्रस्त लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने में भेदभाव का आरोप लगाया है।