बीकानेर /नगर निगम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी करने के बाद । यहाँ एक होटल में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि पार्टी ने अपने 44 वादों के इस पत्र में सड़क, सफाई, बिजली, पानी ही नहीं डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सीवरेज व्यवस्था का विस्तार, सुलभ शौचालय व सामुदायिक शौचालय का हर निकाय में प्राथमिकता, सोलर पावन का उपयोग बढ़ाने के लए सरकारी कार्यालयों की छतों का उपयोग, बड़े कन्वेंशन सेन्टर बनाने, फ्री वाई-फाई जोन का निर्माण, निकाय में अस्थाई ठेले व खोमचों के लिए वेंडिंग जोन, नगरीय क्षेत्र में अनेक पार्किंग स्थल विकसित करने, सार्वजनिक स्थल पर शुद्ध एवं मिनरल वाटर की व्यवस्था, खेलों के लिए सार्वजनिक मैदानों का विकास, आवारा पशुओं की व्यवस्था सहित शुद्ध आहार व जिम को भी शामिल किया है।
प्रधानमंत्री मोदी के विजन ही इसमें कहीं ना कहीं शामिल किए गए हैं। वाईफाई जोन जहां डिजिटल इंडिया को प्रस्तुत कर रहा है तो वहीं स्वच्छ भारत व आयुष्मान भारत की पूर्ति भी घोषणा पत्र में की गई है। तो शौचालय निर्माण को भी प्रमुखता से लिया गया है। इस अवसर पर केद्रीय मंत्रि अर्जुनराम मेघवाल, सुरेंद्र पाल सिंह टी टी, शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, विद्यायक सुमित गोदारा आदि उपस्थित रहे।