PM Cares Fund

जयपुर।कोरोना वायरस के लॉक डाउन के बीच भाजपा कार्यकर्ता इन दिनों कोरोना वॉरियर्स की तरह काम कर रहे हैं। इन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां लगातार सोश्यल मीडिया के जरिए इन वॉरियर्स की तारीफ भी कर रहे हैं।पूनियां ने मंगलवार को भी कार्यकर्ताओं से वार्तालाप किया। बातों—बातों में पूनियां ने कहा कि केंद्र सरकार ने बैंकों की ईएमआई को तीन महीने डेफर किया गया। इस पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी। भविष्य में भी सरकार मध्यम वर्ग के लिए घोषणाएं करेंगी। यही नहीं पूनियां ने कार्यकर्ताओं के लिए एक नए अभियान की शुरुआत की और अपील की कि सभी कार्यकर्ता अपने सोश्यल अकाउंट पर लिखेंगे कि मैं भी कोरोना वॉरियर हूं और कोरोना की लड़ाई में समाज के साथ खड़ा हूं। करीब 20 मिनट के इस लाइव में 27 हजार लोग जुड़े।।

पौने दो लाख लोगों को पहुंचाएं भोजन के पैकेट
पूनियां ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अपील के बाद भाजपा के 43 हजार कार्यकर्ताओं ने एक लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों को भोजन के पैकेट दिए हैं। इसके अलावा 67 हजार से ज्यादा लोगों को राशन सामग्री पहुंचाई, 279 कम्यूनिटी की मदद ले रहे हैं। हमारी पार्टी नर सेवा नारायण सेवा की तर्ज पर काम कर रही है। उन्होंने सेवा भारती, भारत विकास परिषद, एबीवीपी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामाना कर सकें।

माइग्रेशन चिंता का विषय
पूनियां ने कहा कि जनता ने जनता कर्फ्यू का अच्छा पालन किया। लॉक डाउन के दौरान कुछ अव्यवस्थाएं देखने को मिली। खासकर लॉक डाउन की घोषणा के बाद प्रवासी लोगों का माइग्रेशन शुरू होनो चिंता का विषय था, लेकिन पीएम की अपील के बाद लोग रुके।।
रिसर्च के लिए बनाए कोष में दें पैसा
पूनियां ने अपील की कि भविष्य में इस तरह की आपदा से निपटने और रिसर्च के लिए पीएम मोदी ने एक फंड बनाया है। इस फंड में ज्यादा से ज्यादा पैसा पहुंचे, यह हमारा लक्ष्य होना चाहिए। एक व्यक्ति न्यूनम 100 रुपए और 10 लोगों को जोड़े। हर बूथ पर कम से कम हम ऐसे 10 डोनर्स को तैयार करें जो इस फंड में पैसा दे सकें।