जयपुर । भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को सुना गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, सी.पी. जोशी, कनकमल कटारा सहित प्रदेश के सातों सम्भागों के सम्भाग प्रभारी एवं सभी जिला प्रभारी मौजूद रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में हो रहे आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है, गणेशोत्सव भी कहीं आॅनलाइन मनाया जा रहा है, तो ज्यादातर जगहों पर इस बार इकोफ्रेण्डली गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि अब सभी के लिये लोकल खिलौनों के लिये वोकल होने का समय है, खिलौना वो हो जिसकी मौजूदगी में बचपन खिले भी, खिलखिलाए भी, हम ऐसे खिलौने बनाएं, जो पर्यावरण के भी अनुकूल हों। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि आज जब हम देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, तो हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना है, हर क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाना है।
‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि Nutrition के आन्दोलन में People Participation भी बहुत जरूरी है, जनभागीदारी ही इसको सफल करती है, पिछले कुछ वर्षों में, इस दिशा में, देश में, काफी प्रयास किये गये हैं, खासकर हमारे गाँवों में इसे जनभागीदारी से जन आन्दोलन बनाया जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोफी और विदा, Indian Army के श्वान हैं, Dogs हैं और इन्हें Chief of Army Staff’Commendation Cards’ से सम्मानित किया गया है, सोफी और विदा को ये सम्मान इसलिए मिला, क्योंकि इन्होंने, अपने देश की रक्षा करते हुए अपना कर्तव्य बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कोविड की गाइडलाइन का पालन करने को लेकर अपने सम्बोधन में कहा कि इसका हम सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए एवं देश हित में गम्भीरता से पालन करना चाहिए।
‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के प्रदेश प्रमुख चम्पालाल रामावत ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि तेजी से बदलते हुए समय और कोरोना के संकट काल में हमारे शिक्षकों के सामने भी समय के साथ बदलाव की एक चुनौती लगती है, मुझे खुशी है कि हमारे शिक्षकों ने इस चुनौती को ना केवल स्वीकार किया, बल्कि उसे अवसर में बदल भी दिया है।
ओणम हमारी कृषि से जुड़ा हुआ पर्व है, ये हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए भी एक नई शुरूआत का समय होता है, किसानों की शक्ति से ही तो हमारा जीवन, हमारा समाज चलता है।