

-घर-घर जले दीप, भव्य श्री राम मंदिर भूमिपूजन पर जताई खुशी
बिहार(सुपौल )-(कोशी ब्यूरों)-भगवान राम की नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस खुशी में शाम ढलते ही घर-घर जले दीप से जिले सहित त्रिवेणीगंज बाजार व गांव देहात जगमगा उठा। हर जगह दीपोत्सव जैसा नजारा दिखा। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण और भूमि पूजन कार्यक्रम के दिन हर घर में पांच-पांच दीपक जलाने के आह्वान पर जिले में भी लोगों ने दीपक जलाए। घरों पर स्वदेशी झालरों से भी सजाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद के कार्यालयों पर दीपोत्सव मनाया गया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर खुशियां मनाई।
