बीकानेर,। दो देवरों ने भाभी से किया दुष्‍कर्म, तीन चार वर्षों से कुकर्म जारी, बडे भाई की पत्‍नी से दुष्‍कर्म करने के मामले में दो देवरों के नाम सामने आये हैं। पीडित भाभी ने शुक्रवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पांचू थाना पुलिस को बताया कि उसके दो देवर पिछले 3-4 साल से उससे जबरन शारीरिक संबंध बना रहे हैं।

पीडिता के अनुसार आरोपी देवर धन्‍नराम जाट ने गत माह 29 मार्च को उससे ना केवल दुष्‍कर्म किया साथ ही विरोध जताने पर मारपीट भी की।

पांचू थानाधिकारी विकास बिश्‍नोई ने बताया कि इस मामले में पीडिता की रिपोर्ट पर गांव कक्‍कू के निवासीस टीकूराम जाट व धन्‍नाराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।