बीकानेर। कोरोना महामारी के लॉकडाउन के चलते गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग परिवारों के लिये नोखा उपखंड के गांव मूलवास सिलवा के भामाशाह भंवर, नरसी, पूनम कुलरिया के आर्थिक सहयोग से नागल परिवार द्वारा बीकानेर के विभिन्न मौहल्लों में राशन सामग्री के वितरण की शुरूआत की गई।

राशन सामग्री की गाड़ी को गुरूवार को जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नागल परिवार के वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल, जितेन्द्र कुमार नागल मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए जितेन्द्र नागल ने बताया कि राशन वितरण में गणेश कुलरिया, सुनील कुलरिया सहित बीकानेर सुथार समाज के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहें।