मुंबई।भारतीय किर्केट टीम के पूर्व कप्तान धोनी का मुंबई में नया घर तैयार हो रहा है. उनकी पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर बनते हुए नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं।

पत्नी साक्षी ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें उनके घर का काम जोरों-शोरों से चल रहा है. साक्षी ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है ‘न्यू होम’. साक्षी और धोनी का यह घर मुंबई में है और इस घर की सी फेसिंग है. इस समय में महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ रांची के फार्म हाउस में रहते है।

उनके इस आलीशान घर का नाम ‘कैलाशपति’ है और ये घर सात एकड़ में फैल हुआ है. इसमें उन्होंने एक बंगला और कार-बाइकों के लिए गैराज भी बनाया हुआ है. इस घर में धोनी 2017 में शिफ्ट हुए थे. इससे पहले तक वो रांची के ही ‘हरमू हाउसिंग’ के एक तीन मंजिला मकान में रहते थे ।