– ओनलाइन मीटिंग में ली गई माइनिंग लेबर की सुध
बीकानेर।बीएमएस से सम्बद्ध नेशनल फैडरेशन भारतीय खनिज धातु मजदूर महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को शाम छह बजे से कोरोना महामारी के कारण ओनलाइन प्लेटफार्म जूम ऐप के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिमोहन चांडक द्वारा की गई तथा संचालन महासंघ के केन्द्रीय प्रभारी देवेन्द्र कुमार पांडेय ने किया गया। बैठक में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत ने संबोधित करते हुए कहा कि माइनिंग लेबर की स्थिति पर भी गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता है। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की राशि का सही प्रकार से उपयोग खदान मजदूरों के लिए प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिमोहन चांडक ने बताया कि माइग्रेट लेबर के घर वापसी के कारण माइनिंग क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। संशोधित लोकडाउन से माइनिंग लेबर की वर्किंग शुरु करना तथा जरुरी सावधानियों का समुचित पालना करना ही समाधान है।
बैठक को कोषाध्यक्ष प्रमोद कुंद्रा, राहुल दवे, गिरिजानाथ राजावत, श्यामलाल सैनी, जिग्नेश गोस्वामी तथा ब्रह्मानंद सिंह ने संबोधित किया।
बैठक के खनिज धातु मजदूर महासंघ प्रतिनिधियों द्वारा लोकडाउन का पालन करते हुए किये जा रहे युनिट वाईज कार्यो का ब्यौरा दिया गया। जिसमें बताया गया कि प्रतिनिधि युनियनों द्वारा चार हजार से अधिक मजदूरों को दो महीने तक की भोजन सामग्री तथा बारह हजार से अधिक मजदूरों को मास्क, सात हजार सैनेटाइजर लिक्विड और डिटोल साबून देश भर में वितरित किये गये हैं।
बैठक में बाल्को छत्तीसगढ़, बीरमित्रापुर झारखंड, रेनूकूट उत्तरप्रदेश, कच्छ गुजरात, युरेनियम जादूगोड़ा झारखंड, हिंदुस्तान कोपर मलाजखंड मध्यप्रदेश, झामरकोटड़ा माइंस राजस्थान, खेतड़ी कोपर राजस्थान, आरएसएमएम जिप्सम बीकानेर राजस्थान, लाइमस्टोन माइंस जैसलमेर, बाड़मेर राजस्थान के खदान मजदूर के प्रतिनिधियों चन्द शेखर पंडित, राजनाथ सिंह, दत्तराज पटले, मनोज जायसवाल, बरुण पांडेय, आनंद मेहतो तथा रामचंद्र गोप ने भाग लिया।