बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा चल रही भोजनशाला में आज आखातीज के उपलक्ष्य में पन्द्रह सो किलो का खीचड़ा बनाकर आमजन में वितरण किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा आज पन्द्रह सो ग्यारह किलो खीचड़ा बनाकर वितरण किया गया शहर जिला उपाध्यक्ष किशन मोदी ने बताया बीकानेर शहर में स्थापना दिवस पर हर घर मे खीचड़ा,इम्लानी,बड़ी सब्जी बनाने की परंपरा रही है इस परंपरा को निभाते हुए आज 533 वे स्थापना दिवस पर लॉकडाऊन के दौरान चल रही भोजनशाला में अग्रवाल कंदोई ट्रस्ट के शिवरतन अग्रवाल की देखरेख में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य,महामंत्री मोहन सुराणा की उपस्थिति में आज भारतीय जनता पार्टी बीकानेर द्वारा एक क्विंटल देशी घी से निर्मित पंद्रह सौ किलो का खीचड़ा,इम्लानी व बड़ी की सब्जी बनाकर वितरण किया गया।
इस अवसर पर शिव कुमाररंगा,गोपाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल,अशोक प्रजापत,सुशील अग्रवाल विमल पारीक ने वितरण में सहयोग किया।