– 5 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
नई दिल्ली।पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए 5 जोड़ी ‘फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों’ की यात्राओं का विस्तार किया है।
इसके तहत ट्रेनों में ओरखा-एर्नाकुलम (द्वि-साप्ताहिक), ओखा- रामेश्वरम स्पेशल (साप्ताहिक), इंदौर-कोचुवेली स्पेशल (साप्ताहिक), मधुराई-बीकानेर स्पेशल (साप्ताहिक) और चेन्नई एग्मोर-जोधपुर स्पेशल (साप्ताहिक) शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, पश्चिम रेलवे 11 अक्टूबर से मेमू स्पेशल ट्रेनों के छह और जोड़े चलाए जाएंगे।
राजधानी दिल्ली से शुरू होंगी 8 स्पेशल ट्रेनें
इसी तरह उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। राजधानी दिल्ली से 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें एक-एक क्रमशः भटिंडा, कटरा और चंडीगढ़ से हैं। उत्तर रेलवे फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों में आनंद विजर-मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली-दरभंगा, चंडीगढ़-गोरखपुर, नई दिल्ली-बरौनी, भटिंडा-वाराणसी, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, कटरा-वाराणसी, दिल्ली-वाराणसी, आनंद विहार-जयनगर, आनंद विहार-सहरसा और आनंद विहार-कटरा शामिल है।
पूर्वी रेलवे ने सियालदह-हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से हर शनिवार को चलाने की घोषणा की है।
– दक्षिण यात्रियों के लिए भी ट्रेनें
दशहरा उत्सव को लेकर दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके तहत पूर्णा और तिरुपति के बीच विशेष ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन संख्या 07607 पूर्णा-तिरुपति 11,18 और 24 अक्टूबर को खुलेगी जबकि ट्रेन संख्या 07608 तिरुपति-पूर्णा 12,19 और 26 अक्टूबर को उपलब्ध होगी।

