रिपोर्ट – अनमोल कुमार
भारत की मान शान और गौरव है बेटियां । देश की बेटी प्रिया मल्लिक ने 73 किलोग्राम वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5 -0 से पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल की ।
टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू के रजत पदक प्राप्ति के बाद प्रिया मलिक द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हार्दिक बधाई देते हुए भारत की बेटी को देश का मान बान और शान बताया है l इस जीत ने भारत को गौरवान्वित किया है। इससे देशवासियों में खुशी एवं हर्ष का माहौल व्याप्त है ।