राँची। राँची में युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे और यहाँ के उद्योगों , सरकारी उपक्रमों, होटल्स, स्कूल, यूनवर्सटीज़ व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अच्छी बीमा सर्विस व अधिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु स्क्वेयर इंस्योरेंस राँची में अपना ब्रांच ऑफ़िस आरम्भ कर रही है।
कम्पनी के एमडी राकेश कुमार ने मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात कर बताया की अभी कम्पनी के दस राज्यों में 20,000 से ज़्यादा पीओएस हैं इसी तरह झारखंड में भी युवाओं को प्रशिक्षित कर उनको रोज़गार उपलब्ध कराए जाएँगे साथ ही राज्य में व्यापार बढ़ने से सरकार के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी ।
कम्पनी के एडवाईजरी बोर्ड के अध्यक्ष और युवाओं के स्किल डेवलपमेंट में सिध्दहस्त राजस्थान एम्प्लॉयर्स एसो. के अध्यक्ष एन. के. जैन ने बताया कि हमें लाइफ़ और नोन लाइफ़ इंस्योरेंस में इरडा से लाईसेंस प्राप्त है और अपने उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ सर्विस देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है , एसआईपीएल (SIPL) सलाहकार मंडल के सदस्य बब्बन सिंह ने मीडिया से रुबरु होते हुए बताया झारखंड के युवाओं को रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने भी एक मुलाक़ात में कम्पनी के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं
दुबई के प्रमुख उद्योगपति और राँची के मूल निवासी राकेश रंजन जो की झारखंड राज्य के लिए कम्पनी के चैनल पार्ट्नर हैं ने राज्य की जनता को विश्वास दिलाया की उनको सुरक्षा और क्लेम की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।
स्क्वेयर के सेल्स के एचओडी साहिल अरोड़ा ने बताया कि कम्पनी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी अग्रणी है और हमारे मोबाइल एप पर कोई भी व्यक्ति विश्व में कहीं भी बैठा हो अपनी पॉलिसी को कम्पेयर करके बेस्ट प्रीमियम की गणना कर कार, हेल्थ , लाइफ़ व अन्य किसी भी प्रकार का नया बीमा करवा सकता है या पॉलिसी रिन्यू करवा सकता है इसमें हमारी पूरी तरह से समर्पित टीम उनकी मदद को हमेशा तत्पर है।
एमडी राकेश कुमार ने पुन: बताया की इसका एक फ़ायदा और है कि दूर दराज गाँवों में जो छात्र छात्रायें नौकरी की तलाश में हैं और उनको जॉब नहीं मिल पा रही है वे हमारी कम्पनी के (पीओएस) पोईंट ऑफ सेल्स बनकर अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं।