“भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव निमित्त योगगुरू श्री बाबा रामदेव, आयुष मंत्री श्रीपद यशोनायक व जोधपुर की बेटी पार्वती जांगिड़ सहित भारत की सात दिव्य शख्सियतों को ‘‘करूणावीर चक्र सम्मान‘‘

कोरोना महामारी के बीच पार्वती सोशल मीडीया को हथियार बनाकार लोगों की मदद कर रही, भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में पार्वती ने अपने नेटवर्क के जरीए लोगों की मदद की, अमेरिकन हाॅलीवुड एक्ट्रेस मेरी मिल बेन ने की तारीफ

दिल्ली/जोधपुर।भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर महोत्सव समिति व धर्मयोग फाउण्डेशन नई दिल्ली ने देश की उन सात दिव्य शख्सियतों के नाम ‘‘करूणावीर चक्र सम्मान‘‘ की घोषणा की गई जिन्होने मानव सेवा और सहायता के उच्च आदर्श स्थापित किये।

योगगुरू श्री बाबा रामदेव जी, आयुष मंत्री श्रीपद यशोनायक जी, संत श्री देवेन्द्र भाईजी, जैन आचार्य लोकेश मुनीजी, रिलीजन वर्ल्ड के कन्ट्रीहेड भव्य श्रीवास्तव जी, संस्कार चैनल के सीईओ मनोज त्यागी जी और जोधपुर की बेटी व युवा संसद,भारत की अध्यक्षा तथा रिपब्लिक ऑफ़ वुमेन की इलेक्टेड प्रेसिडेंट पार्वती जांगिड़ सहित भारत की इन सात दिव्य शख्सियतों के नाम ऑनलाइन समारोह में धर्मयोग फाउण्डेशन, नई दिल्ली के संप्रेरक व मंत्र महर्षि श्री योगभूषण जी महाराज ने प्रदान कर आशीर्वाद प्रेषित किये।
इस अवसर पर पार्वती ने कहा कि इन वरिष्ठ और दिव्य लोगों के बीच मुझ 24 वर्षीय युवा बालिका का इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाना,मेरे लिए ही नहीं हर युवा समाजसेवी के लिए गर्व की बात है, इन महान विभूतियों के बीच मेरा नाम चुनना हर युवा को परमार्थ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
पार्वती ने कहा कि यह दिव्य सम्मान सभी मानवीय संवेदनाओं से भरपूर बहन भाइयों को समर्पित करती हूं, विशेषकर इस महामारी में जो देवदूत से कम नहीं जो कोरोना महामारी में हर किसी के लिए मदद के लिए तत्तपर हैं ऐसे समाजसेवी मनीष मुन्द्रा जी, बीजेपी नेत्री चारू प्रज्ञा जी, कपिल मिश्रा जी, कांग्रेस यूथ अध्यक्ष श्रीनिवास बी., शलभमणी त्रिपाठी जी, आईपीएस सुभाष दुबे जी, अरूण बोथरा जी, दीपांसु काबरा जी, डीएसपी अनिरूद्धसिंह जी सहित सभी उन महान आत्माओं को समर्पित करती हूं और पूज्य महर्षि श्री योगभूषण जी का धन्यवाद प्रकट करती हूं।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सारा देश हलकान है. सोशल मीडिया मदद मांगने वाले पोस्टों से भरा पड़ा है. कई लोग समय पर इलाज न मिलने के कारण दम तोड़ रहे है. ऐसे में जरूरतमंद लोगों कि मदद करने के लिए पार्वती जैसे समाजसेवी सामने आ रहे हैं. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर टैग करके मदद मांग रहे हैं.

समाजसेविका पार्वती लंबे समय से राष्ट्र जागरण, सीमा जागरण, महिला विकास, बालविवाह लिंग भेद इत्यादी मुद्दों व पैरा फोर्सेज के लिए विशेष आवाज बनकर काम कर रही है, पिछले कुछ समय से जब कोरोना भारत में तेजी से बढ़ा और लोगों की मौतों का आंकड़ा खतरनाक बढ़ना शुरू हुआ तो उन्होने अपने ट्वीटर हैंडल, शोसल मीडीया ग्रुप, फोन आदि से कोरोना पीड़ीतों और उनके परिजनों की मदद के लिए काम करना शुरू किया, उन्होने आगे बढ़कर खुद लोगों को जरूरत के मुताबिक संपर्क करने को कहा। इसके बाद लगातार इनके ट्वीटर हैंडल, अन्य सोशल मीडीया एकाउंट, फोन पर देशभर से रोजाना करीब 200 से अधिक लोग संपर्क कर रहे हैं। किसी को अस्पताल में भर्ती में प्रोब्लम हो रही तो किसी को बेड नहीं मिल रहा, तो कोई प्लाज्मा न मिलने से परेशां है, इस काम में उनके साथ कई लोग ऑनलाइन जुड़े हैं, अधिकारी, नेता, मंत्री, समाजसेवी जिन्हे पार्वती फोन व ट्वीट टैग कर अवगत कराती है और जरूरतंद तक मदद पहुचती है। लोगों को तुरंत उचित समाधानिक जवाब भी देती है। पार्वती ने कहा की इन्हीं सामाजिक व राष्ट्रीयहित के कार्यों की बदौलत हमारे सांसद और केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत मुझे छोटी बहन समान स्नेह देते हैं, मैं जनसेवा का कोई भी मुद्दा उनके संज्ञान में लाती हूं तो वे तुरंत उस पर कार्यवाही कर जरूरतमंद को राहत देते हैं, इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करती हूं।

अमेरिका विश्व दबाव के कारण भारत की मदद करने में आगे आया, इस मुवमेंट में भी पार्वती ने अपने वैश्विक नेटवर्क का सकारात्मक उपयोग कर, अमेरिकन हाॅलीवुड एक्ट्रेस मेरी मिलबेन के सहयोग से मूवमेंट चलाया, मिलबेन हुई पार्वती की मुरीद

देश अति विकट दौर से गुजर रहा, भारत समय समय पर जरूरतमंद देशों की मदद करता आ रहा है, आज जब देश में कोराना महामारी की खतरनाक वेव चल रही और संसाधनों की कमी हो रही तो दूसरे देश भी आगे आ रहे, ऐसे मौके पर अमेरीका का भारत के सहयोग के लिए आगे न आना पार्वती को बहुत खटक गया, पार्वती ने अपनी मित्र और हाॅलीवुड की सुविख्यात सिंगर, अभिनेत्री मेरी मिलबेन को भारत के समर्थन में अमेरिका में मूवमेंट चलाने को कहा तो मेरी ने अमेरिकन राष्ट्रपति जो बिडेन के नाम विडीयो जारी कर भारत की मदद की गुहार की, और कई लोगों ने भी इसे आगे बढ़ाया, भारत और अमेरिका के पुराने संबद्धों व इस भारत समर्थन के मूवमेंट के दबाव में आखिर अमेरिकन सरकार ने मदद करने का फैसला लिया,जो भारत के लिए कुछ राहत व सुखद पल है।

मेरी मिलबेन ने पार्वती की देशभक्ति व वसुधैव कुटुम्बकम की भावना की तारीफ की

मेरी ने अपने सन्देश में कहा कि मैं व्यक्तिगत बहुत खुश हूं कि आप लोग स्वस्थ व सुरक्षित हैं। आपकी माताजी को मेरा प्रणाम कहना। और मैं जानती हूं कि भारत में अभी यह मुश्किल समय है। आप हमेंशा सकारात्मक रहें और लोगों को इसी तरह प्रोत्साहित करते रहें। अच्छे दिन आ रहे है! पीएम मोदी एक महान दूरदर्शी नेता हैं और वह भारत को इस दूसरी लहर से बाहर लाएंगे। प्रिय पार्वती मुझे भारत में आपके नेतृत्व का समर्थन करने के लिए आपकी और आपकी भारत भक्ति पर गर्व है। आप भारत के लिए एक अद्भुत युवा राजदूत हैं। भारत को प्रेरित करने के लिए चमकते रहें और अपनी आवाज बुंलद करते रहें । इसी तरह लोगों की मदद करते रहें। मैं हमेशा आपके नेतृत्व का समर्थन करती रहूंगी!
पार्वती ने मेरी के भारत के प्रति अद्धभूत प्रेम को नमन कर धन्यवाद प्रकट किया।

ज्ञात हो सिस्टर ऑफ़ बीएसएफ, सेना सिस्टर से विख्यात, राजस्थान की 24 साल की बेटी पार्वती ने दुनियाभर में हिंदुस्तान का मान बढ़ाया है। सामाजिक सरोकारों और मानवीय कार्यों से जुड़ीं पार्वती जांगिड़ को हाल ही ब्यूटी ऑन अर्थ टाइटल के साथ ही द रिपब्लिक ऑफ वुमेन प्रेसिडेंटियल चुनाव में पहला स्थान प्राप्त हुआ। और अमेरीकन सिंगर, हाॅलीवुड अभिनेत्री मेरी मिलबेन को दूसरा स्थान मिला। 120 देशों के इस स्वतंत्र डिजिटल बोर्डरलेस स्टेट की प्रमुख बनना न सिर्फ बाड़मेर,जोधपुर या राजस्थान बल्कि संपूर्ण भारत के लिए गर्व की बात है।