– कविता कंवर राठौड़

बीकानेर। देश के प्रख्यात मीडिया प्रबंधन विशेषज्ञ, रंगमंच के कलाकार भारत कुमार रंगा का नागरिक अभिनंदन को मुक्ति संस्था, सखा संगम एवं शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय ब्रह्म बगीचा में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने की , अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा थे।
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि बिगिनेन मीडिया के माध्यम से ग्रामीण मनोरंजन चैनल के माध्यम से बीकानेर के जाये- जन्में भारत कुमार रंगा लोगों की माँग का ख्याल रखते हुए सभी विषयों को शामिल कर विविधता एवं संवेदनशील रहे । मकसूद अहमद ने रंगा को संवेदनशील मीडिया कर्मी बताया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार-पत्रकार मधु आचार्य “आशावादी” ने कहा कि मीडिया जगत को संचालित करना दुरूह कार्य है, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिन प्रतिदिन मीडिया के आयाम बदल रहे हैं, आचार्य ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्थानीय भाषा एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान होगा आजाद चैनल का।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि भारत रंगा प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली रहे हैं, उन्होंने कहा कि मीडिया जगत में सफलतम यात्रा की है।
संयोजकीय व्यक्तव्य देते हुए कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने भारत रंगा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने कहा कि बीकानेर की संस्कृति में रचे-बसे रंगा परिवार के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है
सम्मान समारोह में साहित्यकार अशफाक कादरी ने स्वागत भाषण करते हुए भारत रंगा की रंग यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला । अभिनंदन पत्र का वाचन युवा साहित्यकार शशांक शेखर जोशी ने किया । अतिथियों ने भारत कुमार रंगा का नागरिक अभिनंदन करते हुए शाल,श्री फल,स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया ।

कार्यक्रम में राजाराम स्वर्णकार , एडवोकेट महेन्द्र जैन, मंगल चंद रंगा, खूमराज पंवार, एन डी रंगा , डॉ अजय जोशी, डॉ नमामी शंकर आचार्य, समाजवादी नेता नारायण दास रंगा, बृजगोपाल जोशी, ज्योति प्रकाश रंगा, गिरिराज जोशी, दीपक रंगा गायक मोहम्मद रफीक कादरी
सहित अनेक महानुभावों ने सम्बोधित किया । जोधपुर से राधे राधे संगठन के अध्यक्ष नटवरलाल व्यास ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम के अंत में कवि चन्द्रशेखर जोशी ने आभार प्रकट किया ।