

नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमणा ने अगले सी जे आई के लिए जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश की है. सी जे आई रमणा ने सिफारिशी पत्र कानून और न्याय मंत्री को सौंप दिया है. अगर जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश मान ली जाती है तो वे देश के 49वें सी जे आई बन जाएंगे.। जस्टिस एनवी रमना इस महीने ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
