बीकानेर।8 दिसंबर 2020 को बीकानेर दवा बाजार की समस्त दुकानें नियमित रूप से समयानुसार खुलेगी – किशन जोशी, बीकानेर डिवीजन केमिस्ट एसोसिएशन संभाग सचिव

बीकानेर डिवीजन केमिस्ट एसोसिएशन के संभाग सचिव किशन जोशी ने बताया कि आज राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. बी. पुरी से हुई वार्ता के अनुसार 8 दिसंबर 2020 को बीकानेर दवा बाजार की समस्त दुकानें नियमित रूप से समयानुसार खुलेगी।

कोविड-19 को देखते हुए किसी को भी दवाई के लिए परेशानी नहीं हो, इसलिए सर्वसम्‍मति से यह निर्णय लिया गया है। दवा व्यवसाय आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आता है, इसलिए किसी भी तरह हड़ताल या बाजार बंद का कोई भी असर दवा व्यवसाय पर नहीं रहेगा।

You missed