पटना ।केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संजू आवाहन पर आज पटना में भारत बचाओ दिवस के रूप में जोरदार विरोध प्रदर्शन निकाला गया । बढ़ती महंगाई श्रम विरोधी नीति 4 लेबर रोड चटनी वेतन में कटौती बीमा बैंक रेल का निजीकरण और असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देने की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया गया ।
इस प्रदर्शन में एटक सीटू हिंद मजदूर सभा और कई श्रमिक संगठनों का संयुक्त रैली निकाली गई । हिंद मजदूर सभा बिहार के प्रदेश सचिव नागेश्वर ने बताया कि सरकार अगर जनविरोधी नीतियों को वापस नहीं रहती है तो यह संघर्ष जारी रहेगा ।

