

नई दिल्ली: भारत में नकली नोट पर अभी भी लगाम नहीं लगी है. बड़ी संख्या में अभी भी नकली नोट चलन में है और सरकार इस स्कैम को रोकने के लिए काफी प्रयास भी किए गए हैं. पिछले कुछ सालों में करोड़ों रुपये के नोट जब्त भी किए गए हैं, लेकिन अभी तक बड़ी संख्या में नोट चलन में हैं. तो जानते हैं भारत के नकली नोटों से जुड़े कुछ खास तथ्य…
भारत की बैंकिंग प्रणाली में अभी 8 करोड़ से ज्यादा के नकली नोट शामिल हैं. वहीं, 2017 में 28.10 करोड़ रुपये के नकली नोट की जब्ती की गई है और 2020 में 92.18 करोड़ रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं. वहीं, 2000 रुपये के नकली नोट 2020 में बड़ी संख्या में जब्त किए गए हैं, जिनकी संख्या 2,44,834 है।माना जा रहा है कि अब नकली नोटों में कमी आ रही है और 2021-22 में 2000 के 13,604 नकली नोट मिले हैं।