बिहार।देशभर में जहां लोग कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर संभव कोसिशे कर रहे हैं और केंद्र सरकार की बताई हिदायतें मान रहे हैं ऐसे में बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बड़ी साजिश के तहत भारत में कोरोना फैलाने की कोशिश की जा रही है। बिहार के पश्चिम चंपारण के डीएम ने एसपी को पत्र लिखकर अलर्ट किया है कि नेपाल के पारसा जिले के सेरवा थाने के जानकी टोला पोस्ट ऑफिस के तहत जगनाथपुर गांव का रहने वाला जालिम मुखिया भारत में कोरोना फैलाने की योजना बना रहा है।

डीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि 40 से 50 समुदाय विशेष के भारतीय नागरिकों के भारत आने की सूचना है।
खत में डीएम ने अनुरोध किया कि भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बरती जाए तथा किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ाई से निगरानी की जाए। वहींं इस मामले पर बिहार के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि एसएसबी ने यह नहीं कहा कि नेपाल से लोग घुसपैठ करके आए गए हैं, उन्होंने सिर्फ आशंका जताई है। आमिर सुबहानी ने कहा कि हमने पुलिस को अलर्ट कर दिया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी जानकारी दे दी है।