बीकानेर।शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रात: महेश्वरी पब्लिक स्कूल, बीकानेर मे गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती एवं प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद जी के चित्रो के समुख द्वीप प्रजवल्लित कर किया गया । द्वीप प्रज्वलन के पश्चात वंदेमातरम का गायन किया गया । कार्यक्रम के दौरान 5 छात्र एवं 8 शिक्षकों का सम्मान परिषद द्वारा किया गया ।
परिषद की ओर से आये हुये सदस्यों एवं पदाधिकारियों का परिचय अनिल टुटेजा द्वारा दिया गया ।
भारत विकास परिषद प्रांतीय परामर्श मंडल सदस्य राजेन्द्र गर्ग ने परिषद का परिचय दिया ।
मुख्य वक्ता के रुप मे प्रकल्प प्रभारी श्रीमती इंदिरा मिश्रा ने गुरु शिष्य के संबंधों के महत्व के बारे मे अपने विचार रखे ।
परिषद के अध्यक्ष हरी किशन मोदी ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी को शपथ दिलाई ।
परिषद की ओर से उपस्थित सचिव प्रदीप सिंह चौहान, अध्यक्ष हरी किशन मोदी, प्रांतीय परामर्श मंडल सदस्य राजेन्द्र गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा , प्रकल्प प्रभारी श्रीमती इंदिरा मिश्रा, सदस्य अनिल टुटेजा, श्रीमती कुसुम गौड़, श्रीमती रीटा स्वामी, नारायण राम डागा ने शिष्यों, शिक्षको एवं शाला प्राचार्य डॉ. श्रेया थानवी का अभिनंदन एवं सम्मान ओपरना पहना कर किया । शिष्यों को स्मृति चिंह के रुप मे भारत को जानो पुस्तक एवं शिक्षको को भारत माता का चित्र भेट किया गया ।
विधालय की प्राचार्य डॉ. श्रेया थानवी ने उनके विधालय को इस प्रकल्प के रुप मे चुनने पर भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन अनिल टुटेजा द्वारा किया गया ।