

राष्ट्र निर्माण एवं गंगा स्वच्छता में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण – राजू
रिपोर्ट -अनमोल कुमार
मोकामा ( पटना) नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा दूतों का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने युवाओं को कहा कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना नमामि गंगे के बाद अर्थ गंगा परियोजना बेरोजगार युवकों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी । दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन दरियापुर के समापन के अवसर पर उन्होंने यह बात कही ।
उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षित गंगा दूतो आने वाले समय में भारत सरकार द्वारा अर्थ गंगा परियोजना के माध्यम से गंगा के तटीय इलाकों में पर्यटन का विकास कर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि मखाना सिंघाड़ा मत्स्य पालन सब्जी एवं औषधीय पौधों के उत्पादन और खाद्य प्रसंस्करण के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा की जाएगी । उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के उद्देश क्रियाकलाप और युवा मंडलों के गतिविधियों और ढांचा की जानकारी युवाओं को दी। उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के तहत रैली प्रभात फेरी नुक्कड़ नाटक पेंटिंग निबंध प्रतियोगिता वाद विवाद आदि कई विधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं की सहभागिता से गंगा निर्मल अविरल और स्वच्छ बन पाएगी । उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कई लघु कथाओं के माध्यम से युवाओं में जन जागरूकता पैदा करने की विधियों को बताया। उन्होंने कहा कि जिस आस्था को लेकर छठ पूजा में गंगा घाटों की सफाई गली मोहल्ले की सफाई की जाती है उसी उत्साह से छठ के दौरान घाटों की गंदगियों और अपशिष्ट पदार्थों का निस्तारण और प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर दरियापुर ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया राजू प्रसाद ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वच्छता के साथ-साथ गंगा स्वच्छता ने पहल करने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है इस कार्यक्रम युवाओं की अहम भागीदारी है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से दरियापुर ग्राम पंचायत 99 प्रतिशत खुले में शौच मुक्त पंचायत बना है उसी तरह से गंगा स्वच्छता के दौरान गंगा को अविरल निर्मल बनाने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम का संचालन स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम को उद्बोधन करने वालों में ग्राम मंगलम के सचिव भोला प्रसाद अधिवक्ता दिनेश कुमार समाजसेवी बैजनाथ पासवान और गणेश प्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता जय भीम युवा क्लब के अध्यक्ष नितीश कुमार उर्फ श्याम जी और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनु कुमारी ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति की। कार्यक्रम के समाप्ति पर गंगा स्वच्छता शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। तदोपरांत कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।