बीकानेर।भारत सेवा संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में काेराेना से बचाव के लिए शनिवार काे मुक्ता प्रसाद कॉलोनी बीकानेर में काढ़ा वितरित किया गया। साथ ही मास्क लगाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। दिलीप बिशनोई, महावीर जालप, राहुल, जैठाराम जालप,अभिषेक और रमेश भादू के नेतृत्व में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया।महावीर जलाप ने बताया कि गत तीन दिन से टीम काढ़ा पिलाने के साथ साथ मास्क भी वितरण कर रही है।