बीकानेर, 27 मार्च। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में 24 से 27 मार्च तक स्थानीय संघ भवन में तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बीकानेर स्थानीय संघ परिक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट-गाइड ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंडल सचिव देव आनंद पुरोहित ने किया। शिविर में स्काउट गाइड को विभिन्न विषयों और पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, संगठन का इतिहास, ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, लेसिंग, अनुमान लगाना, कंपास, तृतीय सोपान से राष्ट्रपति पुरस्कार का पाठ्यक्रम, प्रार्थना, झंडा, सामूहिक गीत, देशभक्ति गीत, पर्यावरण जागरूकता, निनाद आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के दौरान एक दिवसीय हाइक पर मंडल प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान मंडल चीफ कमिश्नर डॉ विजय शंकर आचार्य, मंडल प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉक्टर उमाकांत गुप्त, एलटी रेजरिंग धन्वंति विश्नोई, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, सीओ गाइड ज्योति महात्मा आदि मौजूद रहे।
शनिवार को सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा निदेशालय रोवर ग्रुप के पंकज भटनागर मौजूद रहे। शिविर में प्रशिक्षण दल के संयुक्त सचिव चंचल चौधरी, संतोष कौर, रामेश्वर लाल मारू, संतोष रंगा, बजरंग सिंह, भालाराम, हर्षित आदि ने प्रशिक्षण में सहयोग किया। शिविर का संचालन ज्योति महात्मा तथा निर्देशन स्थानीय संघ के सचिव घनश्याम स्वामी ने किया।