ब्यावर (राधेश्याम दर्जी)।ब्यावर भारत विकास परिषद शाखा ब्यावर द्वारा दुर्गा नवमी के पावन पर्व पर निशुल्क तुलसी गमला वितरण कार्यक्रम रखा गया।शाखा अध्यक्ष – दीपक झवर, सचिव – प्रशांत पाबुवाल ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी उदपुर रोड स्थित आशापुरा माता मंदिर,एवं अजमेर रोड स्थित अमरकुंज दुर्गा महोत्सव स्थल,दोनों स्थानों पर निशुल्क 100 + 100 = कुल 200 नि:शुल्क तुलसी गमला वितरण किए गए। प्रकल्प प्रभारी – राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में आशापुरा माता मंदिर में 15 सदस्य वह अमरकुंज दुर्गा पूजा स्थल पर 25 सदस्य उपस्थित हुए,सदस्यो ने अपने हाथो से दोनो जगह आरती के बाद वहां से निकलने वाले धर्म प्रेमी श्रद्धालूओ को वितरित किए। हिन्दुओं में हर घर में तुलसी का पौधा रखा जाता हैं और इसकी पूजा की जाती हैं। और आयोर्वेधिक गुणों से युक्त होने की वजह से इसे ओषधि के रूप में सेवन किया जाता हैं। तुलसी गमला वितरण कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष दीपक झवर,सचिव प्रशांत पाबुवाल,अमरचंद मूंदड़ा, सौभागमल नाहर,ड्रा.लालचंद हेड़ा, राजेंद्र काबरा, जुगल किशोर मनिहार,अनिल भराडिया,प्रकाश चितलांगिया, सागरमल जैन, सतीश सराफ, कन्हैयालाल शर्मा, संजय जिंदल,नरेश मित्तल, राजेंद्र खंडेलवाल ,पंकज बंट,अजय सोमानी, आलोक गुप्ता, पवन जैन, विकास गर्ग,श्रीमती निशा खंडेलवाल,शोभा सोमानी, शशि भारड़िया,इंदु काबरा ,स्वाति जैन, अरुणा जैन आदि उपस्थित रहे