बीकानेर, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर राज्य सरकार द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करने उनकी आवाज़ की दबाने की कार्यवाही की बीकानेर शहर जिले के कार्यकर्ताओं ने एक जुट हो कर कड़े शब्दों में निंदा की है।

जिला अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोटा रामगंज भाजपा विधायक श्री मदन दिलावर, सांगानेर जयपुर विधायक अशोक लाहोटी पर दर्ज किए मुकदमें, पुष्कर विधयाक सुरेश रावत को जिला प्रशासन द्वारा नोटिस बेहद अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक एवम कार्यकर्ताओ के बोलने की स्वतंत्रता का हनन है। राजस्थान में कॅरोना को हैंडल करने में विफलता जग जाहिर है। पार्टी के उपाद्यक्ष सुरेश शर्मा और भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विपक्षी दल के नेताओ की आवाज़ दबना चाहती है। शहर जिला के महामंत्री मोहन सुराणा,पबुदान सिंह और दाऊलाल हर्ष ने कहा कि सरकार का तब्लीकी जमात के प्रति प्रेम जग जाहिर है। उपाद्यक्ष अशोक प्रजापत, कुंदन सोनी ने कहा कि राजस्थान में विभिन्न अस्पतालों में जमात के मरीजो द्वारा चिकित्सकों के साथ अभद्रता, कानून व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, हमला करने के विरुद्ध आवाज उठाना कैसे असवैंधानिक है।

शहर जिला के पदाधिकारियों द्वारा राजस्थान में एक वर्ग विशेष के प्रति तुष्टिकरण करने,प्रदेश में भय अराजकता, और अव्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। भा जा पा नेताओ ने चित्तौड़गढ़ में लॉक डाउन की पालना करने में लगी प्रशासनिक अधिकारी का स्थानांतरण करना ऐसा ही दबाव की राजनीति करना, सरकार के दोहरे माप दंड को दर्शाता है।जयपुर और जोधपुर में एक वर्ग विशेष द्वारा निरंतर लॉक डाउन के नियमो के उल्लंघन से पूरे जिले को संकट में डाल दिया है। शहर जिला अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से प्रतिदिन कॅरोना के नए केस उजागर हो रहे है ये लॉक डाउन की उचित पालना और इच्छा शक्ति का अभाव प्रतीत होता है।

सरकार को अपना रवैये प्रदेश के बड़े हित को ध्यान में रख कर करना होगा।