रिपोर्ट – अनमोल कुमार

पटना – रास्ट्रीय एकता शिविर दिल्ली मे भाग लेने हेतु प्रेम यूथ फाउंडेशन के दस स्वयंसेवकों के दल को फाउंडेशन के संस्थापक गाँधीवादी प्रेम जी ने युवा आवास से हरी झंडी दिखाकर रबाना किया l अपने समवोधन मे उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है, युवा ही बदलेंगे भारत की तकदीर l भिन्नता मे एकता भारत की पहचान है l देश मे आये दिन जाति, धर्म, भाषा, रंग, क्षेत्र, के पर लड़ाने का कुकृत्य किया जाता है l अव समय आ गया है कि भारत के नौजवानों का असीम साहस और ऊर्जा को सही दिशा मे उपयोग कर विश्व गुरु बन सकते है l वही मौके पर उपस्थित सी ए पंडित संजय कुमार झा ने कहा कि जात धर्म का झगड़ा झूठा मानव से मानव क्यों रूठा l जों जाति के नाम पर समाज को बाटने का प्रयत्न करता है. बह अमन का शत्रु है l उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता शिविर मे देश भर से युवा युवति जुट रहे है l वे एक दूसरे के रहन सहन, खान पान, संस्कृति सभ्यता से अवगत होंगे l वही अपने अपने क्षेत्र के लोक कलाओ को भी प्रदर्शित करेंगे l साथ ही ध्यान, योगा, एवं विज्ञानं पर विमर्श किया जायेगा l इस मौके पर मो आशिफ , एन जी ओ हेल्पलाइन के सोनू पटेल, अमृत राज,यूथ एजेंडा के शशि शेखर अकबर अली, शामिल है l दल मे अमित कुमार जमुई, गोपी कुमार पटना, रंजीत झा दरभंगा, विगन कुमार जहानाबाद, आशुतोष कुमार नालंदा, विशाल कुमार भोजपुर, धनंजय कुमार रोहताश, मो फिरोज किशनगंज, रजनीश कुमार बेगूसराय, पंकज चौबे गया, युवा / युवति शामिल है l