भिवाड़ी( अलवर) सेवा भारती के तत्वावधान में स्वाबलंबन आयाम रोजगार योजना के तहत आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दो जरूरतमंद बेरोजगारों को हाथ ठेले भेंट किए गए। ये ठेले उनके जीविकोपार्जन का साधन बनेगें और पूरे परिवार का निर्वाह हो पाएगा।
कोरोना काल के लॉकडाउन के कारण देश भर में लाखों की तादाद में जरूरतमंद लोग बेरोजगार हो गए हैं। यह पहल देश भर में कार्यरत सेवा भारती संगठन की इकाई सेवा भारती भिवाड़ी के अंतर्गत की गई है। एक हाथ ठेलाके रोशनलाल जैन और दूसरा हाथ ठेला भारत भूषण अग्रवाल की ओर से बनवाया गया है। ठेला वितरण के दौरान रामप्रकाश गर्ग ने कहा कि सेवा भारती के आत्मनिर्भर बनाने की इस अनूठी पहल की जितनी सराहना की जाए कम हैं। सेवा भारती भिवाड़ी की ओर से अध्यक्ष शैलेंद्र सिंघल, जिलामंत्री विनोद शाह, विभाग संयोजक नित्या त्रिपाठी, शिक्षाविद् नीलम ठाकुर, नगर कार्यवाह रामफल व जिला प्रचार प्रमुख आशीष अरोड़ा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शैलेंद्र सिंघल, रामप्रकाश गर्ग एवं अन्य सभी ने पुष्प वर्षा कर अपने हाथों से इस शुभ कार्य का श्रीगणेश किया।

