नई दिल्ली। बीती रात चंद्र ग्रहण मोक्षकाल के कुछ ही समय बाद चंद घंटों के भीतर भारत के कुछ क्षेत्रों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोती, नेपाल में एक मकान ढह जाने से 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे होने की आशंका है। 5 लोग घायल हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। दोती जिले में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। आधी रात के बाद आए भूकंप के कारण लोगों ने झटके महसूस किए और घरों से बाहर निकल पड़े एक दूसरे को सूचना दी गई ताकि लोग सुरक्षित रहें और घरों से बाहर खुले मैदान में आ जाएं। देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रात 1:57 पर काफी तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। मीडिया खबरों के अनुसार भूकंप के झटके दिल्ली-NCR, उत्तरप्रदेश और बिहार में महसूस किए गए। नेपाल के दोती जिले में भूकंप के बाद एक मकान ढह जाने से लगभग 2:12 बजे 6 लोगों की मौत हो गई। कुछ इलाकों में तो एक के बाद एक तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद फिर 3:15 बजे फिर 3.6 की तीव्रता पर भूकंप महसूस किया गया।

नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलोजी के मुताबिक रात 1.57 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल, मणिपुर था. इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। दिल्ली NCR समेत कई इलाकों में भूकंप काफी तेज था।

इससे पहले भी लखनऊ समेत उत्तरप्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई थी. इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 8 नवंबर को करीब रात 8:52 बजे आया था.

-बीते दिन 2 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

इसके अलावा मंगलवार को ही 4.4 की तीव्रता पर एक और भूकंप महसूस किया गया था. यह भूकंप सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया. इसका केंद्र चम्फाई, मिजोरम था।।

नेपाल के दोती जिले में रात भूकंप के बाद एक मकान ढहने से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन मृतकों में एक महिला और दो बच्चे होने की आशंका है। 5 लोग घायल हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जिले भर में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हुए है।