नालंदा । (अनमोल कुमार ) -ओम एक्सप्रेस
नालंदा जिला के कराई पर्सुरैय् प्रखंड के एक गांव में शौचालय में रहने को मजबूर 65 वर्षीय कौशल्या देवी और उसकी 8 वर्षीय पोती धर्मशिला कुमारी को आर्थिक मदद करने पहुंची भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री उर्फ सुपर गर्ल अक्षरा सिंह ।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस दर्द भरी दासता को देखने के बाद मुझसे नहीं रहा गया और मानवीय दृष्टिकोण से बिना छतरी के शौचालय में रहने को मजबूर इस महिला को मदद करना आना पड़ा । उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि इस तरह के विपत्ति में रहने वाले लोगों के मदद के लिए संवेदनशील लोग जरूर आएं ।