बीकानेर, । बीकानेर में पाँव पसारता कोरोना संक्रमण फिलहाल राहत की उम्मीदें नहीं दे रहा है। प्रतिदिन संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या जिस तेजी से बढ़ी है उससे न केवल यह पता चलता है कि संक्रमण बहुत तेज है, बल्कि यह भी कि तमाम उपायों के बाद भी लोग संक्रमित होने से बच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में पहली जरूरत इसको थामने और कोरोना मरीजों को उपचार उपलब्ध करवाने की है।
बीकानेर में मंगलवार को आयी पहली सूची में कोरोना संक्रमण से 612 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। जिसमें 24 लोग बीकानेर से बाहर के हैं। बीकानेर पीआरओ की सूचना के अनुसार मंगलवार को 515 व्यक्ति बीकानेर जिले से पॉजिटिव आए हैं। रविवार को जांचें अपेक्षाकृत कम होने के कारण नए पॉजिटिव का आंकड़ा सोमवार को कम रहा, लेकिन मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट में पॉजिटिव केसेज का आंकड़ा पुन: 500+ पर ही बना रहा। अगर गौर किया जाए तो संक्रमण के प्रतिदिन औसतन 800 मामले लगातार आ रहे हैं।
आज आई पहली सूची में जहां 45 वर्ष तक के 415 संक्रमित मिले, वहीं 45+ में प्रथम सूची में 187 पॉजिटिव आए, प्रथम सूची में महिला वर्ग में 244 जबकि पुरुष वर्ग में प्रथम सूची में 355 व अन्य वर्ग से 3 पॉजिटिव आये। रिपीट पॉजिटिव भी प्रतिदिन आ रहें हैं। सोमवार को 15 से ज्यादा कोरोना रोगियों की मृत्यु हो गई।
बीकानेर पीआरओ की सूचना के अनुसार सोमवार को 1020 व्यक्ति संक्रमण से रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 1155 सैम्पल्स में 396 कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं, जबकि मृत्यु कितनी हुई है यह नहीं बताया गया है । कुल एक्टिव केस 8694 हैं, जिसमे इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट 20, होम क्वारेन्टइन 7732 तथा शेष पीबीएम में भर्ती है। जिले में कन्टेन्टमेंट जोन 9 (352 माइक्रो कन्टेन्टमेंट) बनाए हुए है।