बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-वैश्विक महामारी कोविड 19 से इस समय देश जंग लड़ रहा है भारत सरकार ने इसके संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन फेज़ 3 के तहत 17 मई तक सम्पूर्ण भारत को लॉकडाउन कर दिया है

ऐसे में जेल में बंद कैदियों के बीच किसी चीज की कमी न हो इसी को लेकर जिले के विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सिविल जज प्रदीप कुमार चौधरी की अगुवाई में सुपौल मंडल कारा में बंद 475 कैदियों के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिवशंकर उर्फ भोला चौधरी और ग्राम विकास परिषद की सदस्य पीएलभी हेमलता पांडेय के सहयोग से मास्क,सेनेटाइजर,साबुन आदि का वितरण किया गया।इस दौरान जेल प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार,राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और ग्राम विकास परिषद ने बहुत ही सराहनीय कार्य किये है।