-कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
डेढ दर्जन भाजपाई भाजपा छोड कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल

बारां,(राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ )। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा अन्ता विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता स्नेहमिलन समारोह के दौरान 83 करोड की राशि से स्वीकृत एवं पूर्ण हुए विकास कार्यो सहित ग्राम पंचायत स्तर पर खोली जाने वाली गौशालाओं के लिए भूमि का पूजन करते हुए विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए पट्टिकाओं का अनावरण किया गया।
कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने बताया कि आज मंत्री प्रमोद जैन भाया के मुख्य आतिथ्य, हंसराज मीणा सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता, चन्द्रप्रकाश मीणा, मोहम्मद अय्यूब खान सदस्य पीसीसी तथा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सुमन के अति विशिष्ठ आतिथ्य सहित जिपस इंद्रा सुमन, पंसस नरेन्द्र नन्दवाना, मण्डल अध्यक्ष कमलेश नागर, भवानीशंकर मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सोहनलाल सुमन, सहकारी अध्यक्ष बाबूलाल मीणा सोरसन, बनवारी नागर खजूरनाकलां, उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व उप सरपंच ओम गोस्वामी, सरपंच अभिलाषा नागर जयनगर, रामप्रसाद सुमन बडवा, प्राची गालव सोरखण्डकलां, पूर्व सरपंच-कांताप्रसाद नागर, चन्द्रप्रकाश नागर, नरेन्द्र मेवाडा, चौथमल छंदक, किशनगोपाल गुर्जर, हंसराज नागर कवि, पूरणमल नागर, राजेन्द्र सुमन, सुरेश नागर, चेतन मालव, रामचरण सुमन आदि विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ता स्नेहमिलन, 83 करोड की राशि के विकास कार्यो के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रमोद भाया ने राज्य सरकार की फ्री बिजली योजना, 25 लाख रूपए की मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, 10 लाख की मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, निशुल्क खाद्यान्न योजना, 500 रूपए में गैस सिलेण्डर, महिला मुखिया को निशुल्क मोबाइल, जननी सुरक्षा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, वृद्वावस्था, विधवा पेंशन सहित राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है जिसका लाभ आमजन प्राप्त कर रहा है।
मंत्री भाया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के ढाई साल कोरोना वैश्विक महामारी में खत्म हो जाने के बावजूद भी उनके द्वारा अंता विधानसभा क्षेत्र सहित बारां जिले में करोड़ों रूपए की लागत से ऐतिहासिक धार्मिक, सामाजिक एवं विकास के कार्य स्वीकृत करवाए गए है तथा करोडो की लागत के कार्य पूर्ण हो चुके है एवं कई प्रगतिरत है। उन्होनें कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है। विरोधी इस दौरान अनर्गल, झूंठी अफवाहे फैलाकर आपको भ्रमित करेंगे, इससे आपको सजग रहना है तथा किसी के बहकावे में नही आना है। राज्य सरकार एवं उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में पुनः एक बार कांग्रेस की सरकार बनाने में भागीदार बने। उन्होनें कहा कि वह मरते दम तक जिले एवं अंता विधानसभ क्षेत्रवासियों की सेवा करते रहेंगे।
कार्यक्रम को अन्य अतिथियों द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
कैलाश जैन ने बताया कि सर्वप्रथम बरडिया हनुमानजी, केवडा-कोटडी पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में केवडा में माताजी परिसर की चार दीवारी, खजूरनाकलां में स्कूल में हॉल, लिसाडी में सीसी सडक मय नाली, केवडा में सीसी सडक, बडवा से केवडा तक सडक, भूराजेडी से बडवा सडक, राउमावि सोरसन विद्यालय भवन विस्तार, अंता-सांगोद से ब्राह्मणी माताजी मंदिर तक सिंगल लेन से टूलेन सडक, सोरसन माताजी पर सौन्दर्यकरण कार्य, सोरसन में सीसी सडक, सोरसन माताजी की बाउण्ड्रीवाल एवं इण्टरलोकिंग, अंता-सांगोद सडक से शिव मंदिर तक सडक, राउमावि जयनगर का भवन विस्तार, राउमावि हापाहेडी में विकास कार्य, नियाणा में तालाब जीर्णोद्वार, परवन लिफ्ट की नहरों के सुदृढीकरण एवं जीर्णोद्वार कार्य एवं परवन लिफ्ट योजना की माइनरों के जीर्णोद्वार के लिए 7148 लाख की राशि से स्वीकृत एवं पूर्ण कार्यो के शिलान्यास तथा लोकापर्ण किए गए।
इसी प्रकार हनुमान जी का बाग सोरखण्डखुर्द में आयोजित कार्यक्रम में बरखेडा में सीसी निर्माण, बूंदी मारग में सीसी सडक, पलसावा में सीसी सडक, डाबरी काकाजी में सीसी सडक, पलसावा, सोरखण्डकलां में तालाब जीर्णोद्वार, सोरखण्डकलां में भैरूजी महाराज की चार दीवारी एवं अन्य कार्य तथा सोरखण्डखुर्द में हनुमानजी मंदिर परिसर मे विभिन्न विकास कार्यो हेतु 435.83 लाख के कार्यो के लोकार्पण तथा शिलान्यास किए गए।
रायथल में आयोजित कार्यक्रम में रायथल में सीसी सडक, डामर सडक, कूण्डला में सीसी सडक, शाहपुरा में सीसी सडक, पाकलखेडा में देवनारायण मंदिर की चार दीवारी, नवलपुरा में देवनारायण जी के स्थान पर सामुदायिक भवन, मूण्डला में सीसी, छत्रपुरा में सीसी, सम्पर्क सडक सीसवाली-बारां वाया बीहड बालाजी, केकाकेडी में सीसी सडक मय नाली, भोज्याहेडी में सीसी सडक, जलोदा तेजाजी में सीसी सडक, सीमल्या में सीसी सडक एवं जलोदा तेजाजी में सीसी सडक राशि 728.24 लाख के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए गए।
इस दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा ग्राम खजूरनाकलां में श्री देवनारायण गौशाला सहित जयनगर, सोरखण्डकलां, रायथल में प्रारम्भ होने जा रही गौशालाओं के भी कांग्रेसजनों, ग्रामीणों एवं समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति में भूमि का पूजन करते हुए शिलान्यास किया गया।
डेढ दर्जन भाजपा छोड कांग्रेस में हुए शामिल- कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति एवं विकास कार्यो से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी के सोरखण्डकला के विजेन्द्र केवट, बद्रीलाल गौड, बाबूलाल सुमन, देवकीनन्दन सुमन, अरविन्द केवट, सोनू सुमन, रामचरण पोटर, सुखराम सुमन, घांसीलाल सुमन, राकेश वर्मा, प्रमोद सुमन, ललित सुमन, नरेश गौड, रिंकू सुमन, हरिश सुमन भाजपा छोडकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।
आज पृथक-पृथक स्थानों पर आयोजित हुए कांग्रेस कार्यकर्ता स्नेहमिलन, लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं, विभागीय अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।