बारां,(राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ )। 25 सितम्बर। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा बारां एवं शाहबाद में 17.60 करोड की लागत से बनने वाले कृषि महाविद्यालयों का फीता काटकर, भूमि पूजन एवं पट्टिका का अनावरण कर शिलान्यास किया गया।
कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं विधायक पानाचंद मेघवाल, श्रीमती निर्मला सहरिया के प्रयासों से बजट घोषणा में मुख्यमंत्री द्वारा बारां जिले में बारां तथा शाहबाद में 2 कृषि महाविद्यालय घोषित किए गए थे। प्रत्येक कालेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा 880 लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय राशि स्वीकृत की गई है। बारां एवं शाहबाद में स्वीकृत राजकीय कृषि महाविद्यालयों का समसपुर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमिपूजन करते हुए शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया रहे। अध्यक्षता विधायक पानाचंद मेघवाल, श्रीमती निर्मला सहरिया की रही। अति विशिष्ठ अतिथि बीसूका उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन, डेयरी चेयरमेन प्रदीप काबरा, नगर परिषद सभापति श्रीमती ज्योति पारस, प्रधान पं.स.शाहबाद श्रीमती कांतिबाई मेहता तथा विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष बारां सिद्वार्थ नागर, शाहबाद धर्मेन्द्र यादव, मण्डी चेयरमेन समरानियां चितरंजन पाठक, उप प्रधान शाहबाद कौशल किशोर राठौर, जिपस सदस्य आरती मेहता, सरपंच लिसाडिया महावीर मीणा, मण्डल अध्यक्ष महावीर मीणा, प्रमोद सुमन रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि बारां कृषि प्रधान जिला है तथा यहां पर कृषि के क्षेत्र में काफी संभावनाएं है। यहां के छात्र-छात्राओं को जिले में ही कृषि से संबंधित शिक्षा मिल सके, इसे लेकर मुख्यमंत्री गहलोत साहब से 2 कृषि महाविद्यालय बारां एवं शाहबाद में स्वीकृत करवाए गए है। अब जिले के विद्यार्थियों को कृषि की पढाई के लिए बाहर नही जाना पडेगा और यहीं पर इन कृषि महाविद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, जिससे छात्रों के परिजनों पर भी आर्थिक भार नही पडेगा।
विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए कई ऐतिहासिक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है जिनका लाभ आमजन उठा रहा है। मेघवाल ने राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने बताया कि उक्त दोनों कृषि महाविद्यालय निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि 18 जून 2024 निर्धारित की गई। इन कृषि महाविद्यालय में ग्राउण्ड फ्लोर में 3244 वर्ग मीटर प्लिंथ एरिया, 4 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, 7 प्रयोगशाला, 8 प्रोफेसर कक्ष, 1 प्राचार्य कक्ष, 1 सभा कक्ष का निर्माण होगा। इसी प्रकार प्रथम तल पर प्लींथ एरिया 1382 वर्ग मीटर, 2 प्रयोगशाला, 1 पुस्तकालय, 9 प्रोफेसर कक्ष तथा 1 खेल कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा।
जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कांग्रेसजनों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की आमजन को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाते हुए उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाने का आग्रह किया।