-सभी की सुख समृद्वि की ईश्वर से की मंगल कामना

बारां,(राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ)। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रा के अवसर पर नगरकोट माताजी, शाहबाद पहुंचकर पूर्णाहूति की।
यश जैन भैया ने बताया कि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा प्रत्येक चैत्र एवं शारदीय नवरात्रा के अवसर पर कई वर्षो से अनवरत नगरकोट माताजी, शाहबाद में नवरात्रा की स्थापना की जाती है जहां पर विद्वान आचार्यो द्वारा नौ दिन माता रानी की विधि विधान से पूजा अर्चना तथा पाठ किए जाते है।
इस वर्ष भी नौ दिवसीय नवरात्रा की स्थापना नगरकोट माताजी शाहबाद पर राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा करवायी गई। आज नवरात्रा पूर्ण होने के अवसर पर मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया, सुपुत्र यश जैन भाया द्वारा नगरकोट माताजी शाहबाद पहुंचकर नौ दिवसीय नवरात्रा पर्व की विद्वान आचार्यो की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों से हवन करते हुए पूर्णाहूति की। इस दौरान मंत्री भाया परिवारजनों द्वारा कन्याभोज का भी आयोजन किया गया जिसमें कन्याओं को अपने हाथों से भोजन करवाते हुए उन्हें भेंट एवं दक्षिणा अर्पित की तथा इसी के साथ विद्वान आचार्यो का भी तिलक चंदन करते हुए दान दक्षिणा भेंट की।
मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया तथा सुपुत्र यश जैन भाया द्वारा इस अवसर पर देश, प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख समृद्वि की ईश्वर से मंगल कामना की गई।