उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने आचार्य तुलसी राजस्थानी शोध संस्थान पुस्तकाल एवं वाचनालय, आचार्य तुलसी चित्र दीर्घा और आॅडिया विजुअल कक्ष का अवलोकन किया और यहां आचार्य तुलसी पर लिखे ग्रंथों के बारे में जाना। पुस्तकालय के प्रभारी नवरतन चोपड़ा ने बताया कि पुस्तकालय में 13 हजार से अधिक जैन साहित्य, इतिहास आदि के ग्रंथ है। यहां देश-विदेश के छात्र आचार्य तुलसी पर शोध करने पहुंचते हैं। इस दौरान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका ने आचार्य तुलसी समाधि परिसर में करवाएं जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
मंत्री भाटी ने अणुव्रत अनुशास्ता तेरापंथ आचार्य तुलसी की समाधि स्थल नैतिकता की शक्तिपीठ के दर्शन किए

