-कटारिया ने सर्वे करवा कर दिया आश्वासन
जयपुर।कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया के भ्राता प्रतिनिधि गोपाल कटारिया को कालवाड़ रोड स्थित मंगलम सिटी विकास समिति ने समस्त वासियों की और से संयुक्त ज्ञापन देकर मंगलम सिटी में सड़कें बनाने की पुरजोर मांग की है । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कृष्णम रेस्टोरेंट से मंगलम सिटी गेट तक बनाई गई सड़क का शिलान्यास करने आए गोपाल कटारिया व उनकी टीम को समाजसेवी सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन सहारण और ग्राम पंच जुझारू नेता बी. पी. सिंह ने उन्हें बताया कि कैसे लोग सड़कों के बिना यहां दर्दनाक जिंदगी जी रहे हैं, तो विकास समिति के लीगल एडवाइजर समाजसेवी एडवोकेट राजेंद्र मोदी ने उन्हें बताया कि यहां हजारों खड्डों की वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते हैं और प्रसव के लिए हस्पताल जाते समय इन खड्डों की वजह से रास्ते में ही प्रीमेच्योर डिलीवरी हो जाती है । अर्थात यहां के लोग बद से बदतर जिंदगी जी रहे हैं, मोदी ने उल्लेख किया कि इसी सड़क को बनाने के लिए धरने पर बैठे लगभग 15 लोगों के खिलाफ आज भी झूँठे मुकदमें दर्ज है, उन्हे सरकार तुरंत प्रभाव से वापस लें । ज्ञापन देते समय उत्तम सिंह फौजी, मनीष जांगिड़, उपाध्यायजी, प्रताप सिंह, विजय सोनी, अरुण दुबे, लेखराज गुर्जर, गोपाल, महेश यादव, करण शेखावत, रोहित चौधरी, गोपाल राव, महेश खुटेटा, वी पी त्रिवेदी, भगवान सिंह, मालाराम, सुरेशचंद्र, आदि सैंकड़ों लोग शामिल रहे । कटारिया ने जनता के रोष और उनके दुख दर्द को महसूस कर अपनी टीम के साथ स्थानीय एस डी एम और हाई अधीक्षण अभियंता आदि सरकारी अधिकारियों के साथ तुरंत आई ब्लॉक जी एस एस तक तुरंत सर्वे किया और शीघ्र सड़कें बनाने का आश्वासन दिया है ।