बाड़मेर – ओम एक्सप्रेस । स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर एवं जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दीलिप माली के सानिध्य में चौहटन चौराहा स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमन्द व विधवा महिलाओं में ऊनी कम्बलों व मास्क का वितरण किया जायेगा।स्वर्ण भारत परिवार नई दिल्ली शाखा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए शहर में जरूरतमन्द व विधवा महिलाओं को स्वर्ण भारत परिवार नई दिल्ली शाखा बाड़मेर एवं जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान, बाड़मेर द्वारा जन-सहयोग से ऊनी कम्बलों के साथ-साथ मास्क का वितरण किया जा रहा है । जिस क्रम में मकर सक्रान्ति पर्व के उपलक्ष में शहर में चौहटन चौराहा स्थित कच्ची बस्ती में ऊनी कम्बलों व मास्क का वितरण किया जायेगा ।