नई दिल्ली।गाड़ी, घर, दुकान या फिर कोई शानदार सा प्लाट खरीदना चाहते हैं, तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. एसबीआई मेगा ई ऑक्शन में मकान, दुकान खरीदने के लिए के बेहतरीन मौका दे रहा है. एसबीआई 5 मार्च से मेगा ई-नीलामी (SBI Bank Mega E-Auction) शुरू की है. इस मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर आप बेहद सस्ते में मकान, दुकान या प्लॉट खरीद सकते हैं. यही नहीं, इस ई-ऑक्शन के जरिये आपको गाड़ियां, प्लांट-मशीनरी समेत अन्य कई चीजें खरीदने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस मेगा ऑक्शन से जुड़ी अहम बातें…

दरअसल, बैंक उन प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है, जिसे लोगों ने SBI के पास गिरवीं रखा है.

जो बैंक का कर्ज चुकाने में नाकाम रहे हैं, SBI उनसे बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टियों की नीलामी करने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस ई-नीलामी में रेसिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल और एग्रीकल्चर प्रॉपर्टीज शामिल हैं. SBI ने मेगा ई-ऑक्शन के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. इसके मुताबिक, इस ई-नीलामी में हिस्सा लेकर आप सूचीबद्ध सामानों और मकान, दुकान या प्लॉट की बोली लगाकर सस्ते में अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं.

एसबीआई ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, अपने सपनों का घर खरीदने के लिए एसबीआई की मेगा ई-नीलामी में भाग लें और शानदार सौदे में संपत्ति खरीदने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ बोली लगाएं।